UP News: उधार वापस मांगने गए युवक की हत्या, कत्ल के बाद लाश दुकान में ठिकाने लगा दी!

Bijnor News: बिजनौर जिले के चांदपुर क्षेत्र में उधार के रूपए वापस मांगने गए एक युवक की हत्या करके उसका शव दुकान में बंद कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

06 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 6 2023 3:58 PM)

follow google news

UP Crime News: बिजनौर जिले के चांदपुर इलाके में उधार के रूपए वापस मांगने गए एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद युवक का शव दुकान में बंद कर दिया गया। कत्ल के इल्जाम में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बृहस्पतिवार को बताया कि चांदपुर थाना क्षेत्र के गोकुलनगर मोहल्ले के अंकित सैनी ने सिलारा रोड पर दुकान चलाने वाले मुकेश ठाकुर नामक व्यक्ति को कुछ रूपए उधार दिए थे। 

बुधवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि अंकित मुकेश की दुकान पर गया था मगर वापस नहीं आया। पुलिस अफसर ने बताया कि पुलिस ने देर रात लगभग 11 बजे मुकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की। पूछताछ के बाद शक होने पर पुलिस ने मुकेश की दुकान खुलवायी तो दुकान के अंदर अंकित का खून से लथपथ शव पड़ा था।

पुलिस के अनुसार मुकेश ने कुबूल किया है कि उसने अंकित को दुकान पर बुलाकर धारदार चीज  से उसकी हत्या कर दी और शव दुकान में डाल दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp