यूपी भवन में 'मॉडल' को दो मंत्रियों से मिलवाने लाया और करने लगा ये 'गंदा काम', पुलिस ने सील किया कमरा नंबर 122

up bhawan room: दिल्ली के यूपी भवन के कमरा नंबर 122 दिल्ली पुलिस ने इसलिए सील कर दिया क्योंकि एक महिला ने उस कमरे में यौन शोषण होने की शिकायत दर्ज कराई।

यूपी भवन

यूपी भवन

30 May 2023 (अपडेटेड: May 30 2023 10:05 AM)

follow google news

up bhawan room: देश की राजधानी दिल्ली के दिन लगता अच्छे नहीं चल रहे तभी तो लगातार दूसरे दिन ऐसी खबर सामने आई है जिसने दिल्ली के माथे पर जुर्म की राजधानी होने की मुहर चस्पा कर दी। दरअसल दिल्ली में बने यूपी भवन में एक महिला के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। और इस बारे में महिला ने पुलिस थाने में शिकायत भी की है। शिकायत मिलते ही पुलिस भी एक्शन में आ गई और उसने यूपी भवन के उस कमरे को सील कर दिया है जिसमें उस शिकायतकर्ता पीड़ित का यौन शोषण हुआ था। 

दिल्ली से लखनऊ तक हड़कंप

लेकिन जैसे ही ये मामला सामने आया तो दिल्ली से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया क्योंकि यूपी सरकार ने एक्शन मोड में आते ही कई अधिकारियों को एक ही झटके में सस्पेंड कर दिया। इस मामले में फिलहाल पुलिस की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की जा रही है। पुलिस जांच होने तक कुछ भी कहने से बचने की दलील देकर मुंह बंद किए हुए है। सरकार की तरफ से पहले ही विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। 

महिला को कमरे में लेकर पहुँचा था 

मिली शिकायत के मुताबिक एक शख्स इसी महीने के 26 तारीख को दोपहर के वक़्त एक अनजान महिला को लेकर यूपी भवन पहुँचा था। बताया यही गया कि वहां रिसेप्शन पर मौजूद कर्मचारियों ने ही महिला के साथ वहां पहुँचे शख्स को एक कमरा एलॉट कर दिया। हालांकि ये भी खबर निकल कर सामने आई है कि जिस शख्स को यूपी भवन में कमरा एलॉट किया गया था वो उस वर्ग में शामिल नहीं था जो यूपी भवन में पहुँचकर कमरा बुक कराने के पात्र हैं। लेकिन बाद में उस अनजान महिला ने चाणक्य पुरी थाने पहुँचकर उस शख्स के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के सूत्रों से पता चलता है कि वो महिला पेशे से एक मॉडल है और दिल्ली से लेकर मुंबई तक में बने कई कॉमर्शियल में काम करने का दावा भी किया है। वो फिल्मों में भी काम करने की इच्छुक थी और ये बात राजवर्धन सिंह परमार को अच्छी तरह से पता थी। 

दो मंत्री से मिलवाने का दिया झांसा

खबर सामने आई है कि राजवर्धन सिंह परमार उस मॉडल को यूपी भवन में दो मंत्रियो से मिलवाने का झांसा देकर लाया था। और फिर उसके साथ यौन शोषण करने की कोशिश की। लेकिन लड़की की जिद और जद्दोजहद के बाद राजवर्धन सिंह परमार वहां से लौट गया। 

कमरे तक पहुँचने का बचकाना बहाना

महिला की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने फौरन यूपी भवन पहुँचकर उस कमरा नंबर 122 को सील कर दिया और उस कमरे में मौजूद हरेक चीज को अपने कब्जे में ले ली। पुलिस के मुताबिक यौन शोषण का ये केस राजवर्धन सिंह परमार के खिलाफ दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी महाराणा प्रताप सेना नाम के किसी संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने का दावा कर रहा है। बताया जा रहा है कि यूपी भवन में राजवर्धन सिंह परमार दोपहर के करीब सवा12 बजे आया और दोपहर में ही एक बजकर 05 मिनट पर निकल गया। बताया जा रहा है कि राजवर्धन सिंह परमार ने एक अफसर को कमरा दिखाने के नाम पर कमरा देखने के लिए खुलवाया था। और करीब एक घंटा बिताने के बाद वहां से चला गया था। 

यूपी सरकार एक्शन मोड में

इस खबर के खुलासे के बाद यूपी सरकार ने फौरन एक्शन लिया और यूपी भवन में तैनात बंदोबस्त अफसर दिनेश कारूष, राकेश चौधरी और पारस को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। इन तीनों कर्मचारियों पर यही आरोप है कि इन लोगों ने आरोपी के प्रभाव में आकर गलत तरीके से उसे कमरे में जाने की इजाजत दी, जबकि वो यूपी भवन में रूम बुक कराने का पात्र नहीं है। पुलिस ने इस सिलसिले में यूपी भवन का एक सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में लिया है जिसमें राजवर्धन सिंह परमार भवन में आते और जाते दिखाई दे रहा है।

    follow google newsfollow whatsapp