जीजा से गंदी बात करती थी पत्नी, पति ने किया विरोध तो साढ़ू-ससुर ने फॅमिली के 4 लोगों को मार डाला

Up Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा में पुलिस ने एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या की गुत्थी को आखिरकार 55 दिन बाद सुलझा लिया है.

Crime News

Crime News

11 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 11 2023 2:30 PM)

follow google news

Up Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा में पुलिस ने एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या की गुत्थी को आखिरकार 55 दिन बाद सुलझा लिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक चुन्नू के बेटे बालेन्द्र की पत्नी अनीता अपने जीजा गंगासागर से फोन पर बात करती थी. इसलिए बालेंद्र हमेशा उससे नाराज रहता था. इस कारण दोनों के बीच तनाव पैदा हो गया और अनीता घर छोड़कर अपने मायके चली गई.

इसी बात को लेकर दोनों साढ़ू (बालेंद्र और गंगासागर) के बीच भी लड़ाई हुई. जिसके बाद अनीता के पिता रामबहोरी और जीजा गंगासागर ने मिलकर हत्या का प्लान बनाया. वे दोनों अनीता के ससुराल गए और वहां चुन्नू समेत परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी.पुलिस ने करीब 55 दिन बाद हत्याकांड का खुलासा किया है. आरोपी ससुर रामबहोरी को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं जीजा गंगासागर अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. आरोपी रामबहोरी के पास से पुलिस ने धारदार हथियार और खून से लथपथ कपड़े बरामद कर लिये हैं. 

क्या था पूरा मामला ?
बीते 15 अप्रैल को गिरवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी. हत्याकांड के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. जिसके बाद पुलिस ने मर्डर का केस दर्ज किया गया. पुलिस की 12 टीमें इस मामले को सुलझाने में लगी हुई थीं.

जीजा-साली की फोन पर बात को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस के मुताबिक, गिरवां थाना के रहने वाले रामबहोरी ने 10 साल पहले अपनी बेटी अनिता की शादी बड़ोखर गांव के रहने वाले चुन्नू के लड़के बालेन्द्र से करवाई थी. बालेन्द्र और अनीता का एक 9 वर्षीय बेटा भी है. अनीता अपने जीजा गंगासागर जो कि चित्रकूट का रहने वाला है, उससे फोन पर बात करती रहती थी. क्योंकि उनके बीच अफेयर था.

 

जिसको लेकर पति बालेन्द्र हमेशा उससे नाराज रहता था. दोनों के बीच इसे लेकर लड़ाई भी होती थी. फिर अनीता अपने मायके चली गई. पिछले 2 सालों से पत्नी अनीता मायके में ही रह रही थी. जबकि, बेटा प्रांशु अपने दादा दादी के साथ रहता था. बीते मार्च में होली के समय दोनों साडू बालेन्द्र और गंगासागर के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी भी हुई. फिर मनमुटाव के चलते 15 अप्रैल को बालेन्द्र के ससुर और बड़े दामाद गंगासागर ने मिलकर बालेन्द्र के माता-पिता, बड़ी मां और उसके बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी. बालेंद्र की जान सिर्फ इस कारण बच गई कि वो उस समय घर पर नहीं था. फिर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए 55 दिन बाद यानि शनिवार को हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली.

SP अभिनंदन ने बताया कि फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, दूसरे आरोपी की तलाश जारी है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

    follow google newsfollow whatsapp