बांदा पुलिस लाइन में जर्जर बैरक गिरी, मलबे में दबकर सिपाही की मौत

UP Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित पुलिस लाइन में सोमवार की रात जर्जर बैरक गिर जाने से उसके मलबे में दबकर एक सिपाही की मौत हो गयी।

जांच जारी

जांच जारी

08 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 8 2023 10:00 PM)

follow google news

UP Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित पुलिस लाइन में सोमवार की रात जर्जर बैरक गिर जाने से उसके मलबे में दबकर एक सिपाही की मौत हो गयी। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि पुलिस लाइन स्थित एक जर्जर पुरानी बैरक (पुलिसकर्मी आवास) सोमवार की रात अचानक भरभराकर गिर गयी, जिसके मलबे में दबकर सो रहे सिपाही सोनेलाल यादव (50) की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि मृत सिपाही सोनेलाल कानपुर देहात जिले का निवासी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर शव बाहर निकाला गया। एएसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp