UP Crime Court News: बाराबंकी कोर्ट में बाहुबली मुख्तार अंसारी की वर्चुअल पेशी थी। पेशी के दौरान मुख्तार ने बांदा के डीएम-एसपी पर गंभीर आरोप लगाए। मुख्तार ने कहा कि मेरी बैरक में चेकिंग के दौरान चुपचाप सारे जरुरी कागजात उठा ले गए जिसका मुझे पता भी नही चला।
अदालत में बाहुबली मुख्तार का डीएम-एसपी पर संगीन इल्जाम, जेल बैरेक से उठाए गए कागजात व आधार कार्ड
UP Crime Court News: मुख्तार ने कहा कि मेरी बैरक में चेकिंग के दौरान चुपचाप सारे जरुरी कागजात उठा ले गए जिसका मुझे पता भी नही चला।
ADVERTISEMENT
जेल बैरेक से उठाए गए कागजात व आधार कार्ड
23 May 2023 (अपडेटेड: May 23 2023 2:26 PM)
बता दें कि बाराबंकी की कोर्ट में बांदा जेल से बाहुबली मुख्तार अंसारी की पेशी हुई। गैंगस्टर के मुकदमे में विशेष सत्र न्यायाधीश कमल कांत श्रीवास्तव के सामने वर्चुअल पेशी के दौरान मुख्तार ने ये खुलासा किया।
ADVERTISEMENT
मुख्तार अंसारी ने अपने वकील के जरिए अदालत में एक अर्जी दी है जिसमे लिखा था कि एंबुलेंस मामले में लगे सभी आरोप फर्जी व बेबुनियाद है। एंबुलेंस कांड का मुकदमा झूठा है। राजनीतिक कारणों की वजह से मुझे फंसाया गया है।
मुख्तार अंसारी ने कोर्ट की परमिशन से अपने वकील से बात भी की और कहा कि 19 मई को बांदा के डीएम एसपी ने जेल में मेरी बैरक चेक की थी और उसमें रखे आधार कार्ड समेत सभी जरूरी पेपर चुपके से उठा ले गए। जो एक अपराध की श्रेणी में आता है। मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने कोर्ट में अगली तारीख पर 29 मई को इस संबंध में अर्जी देने को कहा है।
आपको बता दे कि बाँदा जेल में दो दिन पूर्व वहाँ के डीएम एसपी ने मुख्तार अंसारी के बैरक में छापेमारी की थी और आधार में हेराफेरी के जुर्म में बांदा में 420 समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
ADVERTISEMENT