फांसी के फंदे पर लटके मिले बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी और अंदेशा जताया कि प्रेम प्रसंग में दोनों ने खुदकुशी कर ली।

Crime Tak

Crime Tak

14 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 14 2024 4:10 PM)

follow google news

UP News: बागपत जिले में बिनौली थाना क्षेत्र के एक गांव में खंडहर हो चुके एक मकान से रविवार सुबह एक प्रेमी युगल (युवक-युवती) के शव बरामद किये गये. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी और अंदेशा जताया कि प्रेम प्रसंग में दोनों ने खुदकुशी कर ली.

ग्रामीणों के मुताबिक, मृतकों का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की के परिवार वालों ने उसकी शादी तय कर दी थी. मार्च में उसकी शादी होने वाली थी. गांव में यह भी चर्चा है कि रात में लड़की के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था.

मृतक के बड़े भाई मनीष ने बताया कि उसका भाई दिल्ली में लोहे की दुकान पर काम करता था. वह 12 जनवरी को गांव में शादी समारोह में आया था। शनिवार रात नौ बजे तक वह घर पर ही था। इसके बाद वह लापता हो गया.

उन्होंने उसकी तलाश की और जब वह नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। सुबह उसका शव फंदे पर लटका मिला। मृतक के भाई ने बताया कि लड़की के परिवार वालों ने उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी थी. इंस्पेक्टर एमपी सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेजा गया है। अभी किसी की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp