UP News: उत्तर प्रदेश के बदायूं में प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप मृतक के दोस्त और उसकी प्रेमिका पर लगा है. दरअसल, मृतक अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड से प्यार करने लगा था. इसलिए दोनों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी. एक हफ्ते बाद इस हत्याकांड का खुलासा हुआ है.
गर्लफ्रेंड को दोस्त से मिलाया, दोस्त की नीयत बिगड़ गई और GF ने कर दी बेवफाई, हो गया मर्डर
UP News: उत्तर प्रदेश के बदायूं में प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या कर दी गई.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
09 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 9 2024 2:20 PM)
पूरा मामला बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है, जहां रोजगार की तलाश में शिवांशु गौतम की मुलाकात सनी नाम के लड़के से हुई. सनी ने शिवांशु को अपने यहां प्राइवेट नौकरी पर लगवा लिया. सन्नी इस पद पर शिवांशु के सीनियर थे. कुछ ही समय में सनी और शिवांशु इतने अच्छे दोस्त बन गए कि उनका एक-दूसरे के घर आना-जाना शुरू हो गया. माता-पिता ने दोनों को बिना किसी रोक-टोक के कहीं भी जाने की इजाजत दे दी.
ADVERTISEMENT
शिवांशु के पिता किराना दुकान चलाते हैं. शिवांशु भी कभी-कभी उसके साथ दुकान पर बैठता था. लेकिन 2 अप्रैल को शाम 5:00 बजे शिवांशु अपने भाई अभिषेक से 2 घंटे के अंदर वापस आने की बात कहकर बाइक से गया लेकिन देर रात वापस नहीं लौटा.
कॉल डिटेल उजागर
खोजबीन के बाद अगले दिन शिवांशु के परिजनों ने पुलिस को भी सूचना दी. लेकिन शुरुआत में पुलिस ने इसे प्रेम प्रसंग का मामला मानकर मामले को हल्के में लिया. पुलिस को लगा कि वह एक-दो दिन में आ जायेगा. लेकिन जब 5 अप्रैल तक शिवांशु वापस नहीं आया तो बदायूं के सिविल लाइंस थाने में शिवांशु की गुमशुदगी दर्ज कराई गई. पुलिस ने जांच शुरू की और शिवांशु की कॉल डिटेल निकलवाई, जिसमें शिवांशु की बदायूं के कादरचौक के गांव निजामाबाद की एक लड़की से लंबी बातचीत पकड़ में आई. लड़की का नाम तनु निकला, जो शिवांशु के दोस्त सनी की गर्लफ्रेंड थी.
सनी ने तनु और शिवांशु को एक-दूसरे से मिलवाया था. शिवांशु धीरे-धीरे तनु से बात करने लगा. कई बार शिवांशु ने तनु को पैसे देकर मदद भी की, जिससे दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं. ये सब सनी को परेशान करने लगा. सनी ने तनु पर शिवांशु से बात न करने का दबाव भी डाला लेकिन शिवांशु तनु पर उससे बात करने और मिलने की भी जिद करता था.
शिवांशु तनु के करीब जाना चाहता था
तनु शिवांशु को लेकर गंभीर नहीं थी. इसीलिए तनु ने सनी के साथ मिलकर शिवांशु को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और 2 अप्रैल को उसने शिवांशु को फोन कर बरेली बुलाया. पहले शिवांशु और तनु बरेली में घूमते रहे और फिर रात को कमरे पर आ गए. जैसे ही शिवांशु और तनु कमरे में आए, वहां पहले से इंतजार कर रहे सनी ने शिवांशु पर हमला कर दिया. फिर सन्नी और तनु ने मिलकर दुपट्टे से शिवांशु का गला घोंट दिया.
पूरी रात शिवांशु का शव कमरे में पड़ा रहा
पूरी रात शिवांशु का शव कमरे में पड़ा रहा. तनु और सनी आराम से सो गये. इसके बाद सनी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए बरेली में एक सुनसान जगह ढूंढी. उसने शिवांशु के शव को बोरे में भरकर बाइक पर रखा और जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर तनु को हिरासत में लिया और सख्त कार्रवाई की तो तनु ने पूरी कहानी बता दी. तनु की निशानदेही पर शिवांशु का शव बरामद किया गया और कांड का पर्दाफाश हुआ.
तनु ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि शिवांशु से उसकी नजदीकियां काफी बढ़ गई थीं. लेकिन वह शिवांशु को लेकर गंभीर नहीं थी. हालाँकि, शिवांशु के साथ उसका रिश्ता भी विकसित हो गया था. जब शिवांशु ने जबरन करीब आने की कोशिश की तो उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई. शिवांशु की हत्या के बाद उसने अपने मोबाइल से 50 हजार रुपये भी अपने खाते में ट्रांसफर किये थे. लेकिन पकड़े जाने के डर से दोबारा उसके खाते में ऑनलाइन भेज दिया.
पुलिस ने क्या कहा?
मामले में सीओ सिटी आलोक कुमार मिश्र ने बताया कि हत्या में शामिल शिवांशु की कथित प्रेमिका तनु को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही शिवांशु का दोस्त सनी कश्यप अभी भी फरार है. सनी ने बड़ी ही चालाकी से शिवांशु के शव को बरेली में एक ऐसे स्थान पर फेंक दिया था, जहां मरे हुए जानवर फेंके जाते थे. वहां बहुत बदबू रहती थी. अगर पुलिस समय पर तनु की घटनास्थल पर नहीं पहुंचती तो शिवांशु का शव बरामद करना मुश्किल होता. फिलहाल सनी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं.
ADVERTISEMENT