UP Amethi News : अमेठी में 16 साल की लड़की को घर में जिंदा जलाकर मर्डर करने की सनसनीखेज खबर आई है. लड़की के परिवार का दावा है कि गांव के 8 लोगों ने पुरानी दुश्मनी में बदला लेने के लिए बेटी की हत्या की है. इनका कहना है कि दबंगों ने घर में घुसकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. लड़की के पिता को आग की सूचना मिली तब उन्होंने देखा कि छत से कूदकर कुछ लोग भाग रहे हैं. पुलिस ने एफआईआर दर्द करके जांच शुरू कर दी है. इसमें 5 लोगों के खिलाफ नामजद और 3 अज्ञात पर मामला दर्ज हुआ है. इसमें ग्राम प्रधान का नाम भी शामिल है. पुुलिस इसमें आत्महत्या के एंगल से भी जांच कर रही है.
अमेठी में दबंगों ने घर में घुसकर 16 साल की लडकी को जिंदा जलाया, पुरानी दुश्मनी में मौत का खेल
Amethi crime news : अमेठी में आग तांडव. 16 साल की लड़की की जिंदा जलाकर हत्या. 8 पर एफआईआर दर्ज.
ADVERTISEMENT
Amethi news : लड़की को जिंदा जलाकर मारा गया, मौके पर पुलिस
26 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 26 2023 9:05 PM)
ADVERTISEMENT
आग लगाकर छत से कूदकर भागे आरोपी
Amethi News : ये घटना अमेठी के बाजार शकुल थाना एरिया का है. यहां जितेंद्र शुक्ला का मकान है. उनकी दूसरी मंजिल वाले घर पर आग लगाकर घटना को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि जितेंद्र उस समय घर से बाहर बैंक गए थे. घटना बुधवार 25 अक्टूबर की है. दूसरी मंजिल पर आग देख उनके भतीजे ने फोन पर जानकारी दी. जब वो घर आए तो देखा कि छत से कूदकर कुछ लोग भाग रहे हैं. इसके बाद कमरे मेें पहुंचे तो उनकी 16 साल की बेटी गंभीर रूप से आग से झुलस चुकी थी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां मौत हो गई.
8 लोगों के खिलाफ FIR
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, बाजार शुकुल थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को 16 वर्षीय एक लड़की की उसके घर में रहस्यमय परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक के पिता ने इस घटना के लिए आठ लोगों को आरोपित किया है, जिनसे उनकी पुरानी दुश्मनी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। उक्त शिकायत में पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी घर पर अकेली थी तभी आरोपी घर में घुस आये और उसे जलाकर मार डाला।
हत्या समेत कई आत्महत्या के एंगल से भी जांच : SP
Crime News : पुलिस अधीक्षक (एसपी) इलामारन जी. ने बताया, ‘‘शिकायत के आधार पर हमने आठ आरोपियों के खिलाफ हत्या (भादंस 302) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है।’’ उन्होंने बताया,‘‘प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मामले के एक आरोपी की मृतक के पिता के साथ कुछ पुरानी दुश्मनी थी। परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों के दर्ज बयानों के आधार पर, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि नाबालिग ने आत्महत्या की है।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना के समय आरोपी कहां थे, इसका भी पता लगाया जा रहा है।
ADVERTISEMENT