UP Crime: रसगुल्ला नहीं मिला तो बारातियों ने घराती को चाकू से गोद डाला, आरोपी हुए फरार

Agra Murder: मेहमान आ चुके थे और शादी की रस्में शुरू होने ही वाली थीं। बारातियों को नाश्ता सर्व किया जा रहा था, नाश्ते के दौरान बारातियों ने रसगुल्ले की मांग शुरू कर दी और हुआ एक कत्ल!

CrimeTak

27 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)

follow google news

Agra Murder News: उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में बारातियों को शादी (Marriage) में रसगुल्ला (Rasgulla) नहीं मिला तो उन्होंने घराती की हत्या (Murder) कर दी। बारातियों और घरातियों के बीच हुई मारपीट में कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। शादी के दौरान हुई हत्या के बाद शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं।

शादी में हत्या की खबर मिलते ही पुलिस भी मौका ए वारदात पर पहुंच गई। पुलिस के मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भी भिजवा दिया है। बताया जा रहा है कि मोहल्ला शेखान निवासी उस्मान की बेटियों जैनब और शाज़िया की शादी विनायक भवन में हो रही थी।

सभी घराती मेहमान शादी में शरीक थे। दूल्हा और बारात भी आ चुकी थी। खंदौली के रहने वाले वकार के बेटे जावेद और राशिद दूल्हा बने थे और बारात लेकर विनायक भवन पहुँचे थे। मेहमान आ चुके थे और शादी की रस्में शुरू होने ही वाली थीं।

बारातियों को नाश्ता सर्व किया जा रहा था कि तभी नाश्ते के दौरान बारातियों ने रसगुल्ले की मांग शुरू कर दी। रसगुल्ला ना मिलने पर विवाद शुरू हो गया। यह विवाद इस कदर बढ़ा तो दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई। देखते ही देखते शादी का हॉल जंग के मैदान में बदल गया। घरातियों और बारातियों में चाकू चलने लगे और मैरिज होम में भगदड़ मच गई। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

इसी भगदड़ के बीच किसी ने 20 वर्षीय सनी पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से लहुलुहान होकर सनी जमीन पर गिर पड़ा। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। इस मारपीट में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस सीसीटीवी और मोबाइल वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp