UP Smuggling News: उत्तर प्रदेश के आगरा में जिस एंबुलेंस में मरीज को अस्पताल ले जाने या फिर अस्पताल से घर पर पहुंचाने के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है, उसी में खुलेआम गांजे की तस्करी की जा रही है. जैसे कि पुष्पा फिल्म में पुलिस से चंदन को छिपने के लिए दूध के कंटेनर में पहुंचाया जाता है. ठीक कुछ इसी तरह गांजा तस्करी के लिए फिल्मी तरीका अपनाया गया.
फिल्मी स्टाइल में एंबुलेंस से ढाई करोड़ के गांजे की तस्करी, आइए जानते क्या है पूरा मामला
UP Smuggling News: एंबुलेंस में गांजा तस्करी इसलिए ताकि किसी को शक हो. वहीं पुलिस ने चेकिंग के दौरान नाके पर पुलिस ने जब एंबुलेंस को चेक किया, तो उसमें से गांजा बरामद हुआ.
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
01 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 1 2023 4:15 PM)
पुष्पा फिल्म स्टाइल में गांजे की तस्करी
ADVERTISEMENT
ये बेहद हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के आगरा में भी देखने को मिला. हालांकि एंबुलेंस से मरीज को अस्पताल ले जाने या वापस लाने में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आगरा पुलिस ने एंबुलेंस को गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा. यह तस्कर एंबुलेंस में गांजा भरकर ले जाते थे. एंबुलेंस में गांजा तस्करी इसलिए ताकि किसी को शक हो. वहीं पुलिस ने चेकिंग के दौरान नाके पर पुलिस ने जब एंबुलेंस को चेक किया, तो उसमें से गांजा बरामद हुआ. ये गांजे की बड़ी खेप लगभग 200 किलोग्राम बताई जा रही है. सिर्फ यही नहीं पुलिस को नकली लाइसेंस प्लेट भी मिली. वहीं गांजे की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है.
गांजे की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये
आगरा हरीपर्वत थाना पुलिस एसओजी और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है. जिसके बाद पुलिस ने गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. यह तस्कर एंबुलेंस में गांजा भरकर ले जाता था. पुलिस को अलग-अलग राज्यों की फर्जी नकली नंबर प्लेट और लगभग 200 किलोग्राम गांजा भी मिला है. गांजे की अनुमानित कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है. वहीं गांजा तस्कर एंबुलेंस कि जानकारी डीसीपी सिटी सूरज राय ने थाना हरीपर्वत पुलिस को दी. नतीजा ये हुआ कि थाना पुलिस एसओजी और सर्विलांस टीम ने चेकिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस को पकड़ा. पुलिस ने डराईवर को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम चंद्रवीर बताया. वो गोंडा का रहने वाला है. वहीं उसका साथी पुलिस कि गिरफ्त से भाग निकला. पुलिस को अलग-अलग राज्यों की फर्जी नकली नंबर प्लेट मिली.
तस्कर ओडिशा से एनसीआर दिल्ली में गांजा लाता था
पता चला कि ये तस्कर ओडिशा से एनसीआर दिल्ली में गांजा लाता था. लेकिन आगरा सीमा पर पहुंचने के बाद वह आगरा पुलिस से बच नहीं सका और जब पुलिस ने एम्बुलेंस की तलाशी ली तो एम्बुलेंस में एक लोहे के बक्से में गांजा मिला. पांच-पांच किलो के हिसाब से गांजे के पैकेट बने हुए थे. लगभद 200 किलो गांजा बरामद किया गया. पूछताछ में गांजा तस्कर ने ये भी बताया कि रास्ते में एंबुलेंस खराब हो गयी थी. फिर एक ट्रक किराए पर लिया और उसमें एम्बुलेंस डाल दी. जब वह एंबुलेंस ठीक कराने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
Note : ये खबर क्राइम तक में Internship कर रही आरजु शर्मा ने लिखी है.
ADVERTISEMENT