UP Crime News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शेरा मऊ दक्षिण इलाके में शुक्रवार को शाहजहांपुर-लखनऊ मार्ग पर सड़क हादसे में दो बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अमित चौरसिया ने बताया कि घटना शुक्रवार तड़के हुई जब पीड़ित एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।
यूपी के शाहजहांपुर में बड़ा सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शेरा मऊ दक्षिण इलाके में शुक्रवार को शाहजहांपुर-लखनऊ मार्ग पर सड़क हादसे में दो बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
23 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 23 2023 6:00 PM)
दो बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल सड़क पर फिसल गई या उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी, इसकी जांच की जा रही है। मृतकों की पहचान रघुवीर (34) और उसकी पत्नी ज्योति (30) तथा उनके बच्चे अभि (तीन) कृष्णा (पांच) एवं साली जूली (35) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि पीड़ितों के सिर में चोट लगने के कारण संभवत: उनकी मृत्यु हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में जांच जारी है।
(PTI)
ADVERTISEMENT