यूपी के शाहजहांपुर में बड़ा सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शेरा मऊ दक्षिण इलाके में शुक्रवार को शाहजहांपुर-लखनऊ मार्ग पर सड़क हादसे में दो बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

23 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 23 2023 6:00 PM)

follow google news

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शेरा मऊ दक्षिण इलाके में शुक्रवार को शाहजहांपुर-लखनऊ मार्ग पर सड़क हादसे में दो बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अमित चौरसिया ने बताया कि घटना शुक्रवार तड़के हुई जब पीड़ित एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।

दो बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत 

उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल सड़क पर फिसल गई या उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी, इसकी जांच की जा रही है। मृतकों की पहचान रघुवीर (34) और उसकी पत्नी ज्योति (30) तथा उनके बच्चे अभि (तीन) कृष्णा (पांच) एवं साली जूली (35) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि पीड़ितों के सिर में चोट लगने के कारण संभवत: उनकी मृत्यु हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में जांच जारी है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp