चाचा ने भतीजी को पीटकर उतारा मौत के घाट,लाश को पुल से नदी में फेका तो पुल के एंगल में लटकता रहा शव

uncle killed her brothers daughter in uttarpradesh deoria

CrimeTak

22 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)

follow google news

उत्तरप्रदेश के देवरिया से एक बेहद हैरान करने वाली वारदात सामने आयी है. यहां चाचा ने पहले अपनी भतीजी का बेरहमी से क़त्ल किया फिर उसकी लाश को नदी में फेंक दिया. हालांकि लड़की का शव पुल के एंगल में ही फंस कर लटक गया. सुबह जब आसपास से गुज़र रहे लोगों ने लाश को इस तरह से लटके देखा तो पुलिस को सूचना दी गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर उसकी शिनाख्त नेहा पासवान के रूप में की. लड़की की लाश को पॉस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस ने मामले की तफ़्तीश शुरू की. इस पूरे मामले पर खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि लड़की अपने बाबा को गाली दे रही थी जिसपर चाचा ने लाठी से पीट दिया.

लड़की के बोहोश होने पर सब अस्पताल के लिए निकले लेकिन रास्ते मे मौत हो जाने पर भतीजी के शव को घर से 16 किलोमीटर दूर पटनवा पुल से छोटी गंडक नदी में फेंक कर भाग निकला. लेकिन शव पुल के एंगल में फंस गया. इस मामले में मुकदमा लिखकर विवेचना की जा रही है.

गौरतलब है थाना महुवाडीह के सवरेजी खरग निवासी अमर पासवान बाहर रहकर नौकरी करते हैं और उनके तीन भाई,पिताजी,पत्नी शकुंतला और बेटी नेहा पासवान घर पर रहते हैं. कल देर रात नेहा का उसके बाबा से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. नेहा अपने बाबा को गाली देने लगी जिसपर उसके चाचा ने उसे पीट दिया.

इस घटना में लड़की की हालत खराब होने पर चाचा अरविंद पासवान उसे जिला अस्पताल लेकर निकल पड़ा. रास्ते मे लड़की की मौत के बाद घर से 16 किलोमीटर दूर थाना रामपुर कारखाना के पटनवा पुल से शव को छोटी गंडक नदी में फेंक दिया.

लेकिन शव पुल के एंगल में ही फंस गया था,यह देखकर आरोपी वहां से भाग निकला. सुबह राहगीरों ने 112 को सूचना दी. सीओ सिटी श्रीयस त्रिपाठी मौके पर पहुंचे शव को पुल से उतरवाकर उसकी शिनाख्त कराकर शव को पॉस्टमार्टम के लिए भेजा.

नेहा की माँ शकुंतला देवी की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई में जुट गई है.

    follow google newsfollow whatsapp