लखनऊ से अभिषेक श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Umesh Pal Murder: 24 फरवरी को प्रयागराज में दिनदहाडे उमेश पाल की हत्या कर दी गई। वारदात के तार जुड़े गुजरात की जेल में बंद यूपी के बाहुबली अतीक अहमद से। पुलिस एक्शन में आई तो अतीक के खिलाफ सबूत भी मिलने लगे। अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश में पुलिस ने लखनऊ के यूनिवर्सल अपार्टमेंट में जब छापा मारा तो दो लग्जरी कार बरामद हुई। पुलिस को अब इस मामले में शक नफीस पर है। नफीस अतीक का खासमखाम हैं। वो कभी बिरयानी बेचा करता था।
Umesh Pal Murder: उमेश पाल हत्याकांड में बिरयानी बेचने वाले पर शक!
Umesh Pal Murder: अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश में पुलिस ने लखनऊ के यूनिवर्सल अपार्टमेंट में जब छापा मारा तो दो लग्जरी कार बरामद हुई। पुलिस को अब इस मामले में शक नफीस पर है। नफीस अतीक का खासमखाम हैं। वो कभी बिरयानी बेचा करता था।
ADVERTISEMENT
Umesh Pal Murder News
01 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)
लखनऊ के अपार्टमेंट में अतीक अहमद का बेटा असद रहा करता था, लेकिन 24 फरवरी यानी वारदात के दिन के बाद वो कभी दिखाई
नहीं दिया।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने अतीक के घर मिली क्रेटा कार के पुराने मालिक को नफीस को हिरासत में लिया है। उमेश पाल हत्याकांड में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल हुआ था वो कुछ महीने पहले नफीस के नाम पर थी। नफीस ने वो कार कुछ महीने पहले ही किसी और को बेच दी थी। क्रेटा कार के इंजन नंबर चेचिस नंबर के सहारे पुलिस टीमें नफीस तक पहुंची।
नफीस माफिया अतीक अहमद का बेहद करीबी है। ये 'Eat On Biryani' नाम से बिरयानी बेचता है। नफीस अतीक का फाइनेंसर भी है। इसके पहले सीएए-एनआरसी के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल लोगों को नफीस नि:शुल्क बिरयानी भेजता था। साथ ही उनकी आर्थिक मदद भी करता था। जाहिर है उमेश पाल हत्याकांड के तार अतीक अहमद से जुडते जा रहे हैं।
ADVERTISEMENT