Umesh Pal Murder : उमेश पाल हत्याकांड में अतीक की बहन आयशा नूरी के साथ उसकी दोनों बेटियों उंजेला और मंतशा को भी पुलिस ने आरोपी बना दिया है। मां और बेटियां फरार है।
Umesh Pal Murder Case: पांच महिलाओं के पीछे यूपी पुलिस!
Umesh Pal Murder : उमेश पाल हत्याकांड में अतीक की बहन आयशा नूरी के साथ उसकी दोनों बेटियों उंजेला और मंतशा को भी पुलिस ने आरोपी बना दिया है। मां और बेटियां फरार है।
ADVERTISEMENT
Umesh Pal Murder
29 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 29 2023 5:34 PM)
उमेशपाल हत्याकांड में अतीक की बहन आयशा के साथ दोनों बेटियां भी फरार उंजेला और मंतशा भी फरार हैं। पुलिस इन पर इनाम रखने की तैयारी कर रही है। अशरफ की पत्नी जैनब भी अंडरग्राउंड है। उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक, अतीक की बहन आयशा नूरी की दोनों बेटियां अंजला और मंतशा को भी उमेश पाल हत्याकांड की साजिश की जानकारी थी।
ADVERTISEMENT
लिहाजा अब आयशा के साथ साथ दोनों बेटियां भी केस में आरोपी बनाई गई हैं। इतना ही नहीं, मेरठ में आयशा के घर पर गुड्डू मुस्लिम का जो सीसीटीवी सामने आया था, उसमें दोनों बेटियां गुड्डू की आवभगत करती हुई दिखाई दे रही है।
जानकारी के मुताबिक, उमेशपाल हत्याकांड के वक्त आयशा अपनी एक बेटी के साथ प्रयागराज में लग्जरी कार से गई थी और प्लान था की गाड़ी से असद और शाइस्ता को बैठकर मेरठ लाना और वहीं छुपाना, लेकिन पुलिस तब तक एक्टिव हो गई थी और प्लान फेल हो गया।
ADVERTISEMENT