Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में पांच लाख के इनामी वांटेड गुड्डू मिस्लिम (Guddu Muslim) की लोकेशन उड़ीसा (Odisha) के पुरी (Puri) में मिली है. एक टीम को पुरी के लिए भेज दिया गया है. गुड्डू मुस्लिम लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है. इससे पहले उसकी लोकेशन महाराष्ट्र के नासिक में मिली थी. पुलिस का कहना है कि गुड्डू बेहद शातिर है, वो कई ऐसी घटनाओं में कई बार फरार रह चुका है. वो मोबाइल भी इस्तेमाल नहीं कर रहा है. 6 मार्च को गुड्डू मेरठ अतीक के घर पहुंचा था और वहां पर 17 घंटे रहा भी था. वहां अखलाख से एक लाख रुपये लेकर वहां से भी निकल गया. जिसके बाद उसकी लोकेशन अजमेर में मिली थी. फिर झांसी में उसने अपना घर बनाया और फिर अब लेटेस्ट लोकेशन गुड्डू मुस्लिम की उड़ीसा के पुरी इलाके की है.