Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड (Murder Case) में आखिर उसकी हत्या की वजह सामने आ ही गई. धूमनगंज (Dhoomanganj) में करोड़ों की जमीन के एवज में उमेश पाल से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी. अतीक अहमद के गुर्गों ने उमेश पाल से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी. 24 अगस्त 2022 को उमेश पाल ने धूमनगंज थाने में अतीक के 5 गुर्गों पर मुकदमा दर्ज करवाया था. दर्ज करवाई गई FIR में खालिद जफर, मोहम्मद मुस्लिम, दिलीप कुशवाहा और अबूसाद का नाम शामिल किया गया था. खालिद जफर असलहो के साथ लैस होकर उमेश पाल की जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचा था और एवज में मांगी गई थी एक करोड़ की रंगदारी.
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल मर्डरकेस में सामने आई हत्या की वजह
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में करोड़ों की रंगदारी का मामला सामने आया है.
ADVERTISEMENT
Social Media
04 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)
ADVERTISEMENT
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल को धमकाते हुए कहा था अतीक भाई का आदेश है पहले एक करोड़ दे दो वरना इस जमीन को भूल जाओ. जमीन पर बिना एक करोड़ दिए आए तो मारा जाएगा. उमेश पाल ने रंगदारी देने के बजाय एफआईआर दर्ज करवा दी थी. जिस पर साबरमती जेल में बंद अतीक नाराज हो गया था. उमेश पाल की इस नाफरमानी को बताने के लिए अतीक के दो गुर्गे साबरमती जेल में मिलने गए थे और वहीं से मिला था उमेश पाल की हत्या का इशारा.
ADVERTISEMENT