दिल्ली में बने थे अतीक के बेटे असद व शूटर गुलाम के फर्जी आधार कार्ड, ये खुलासा चौंका देगा!

Umesh Pal Murder Latest: पहचान छिपाने के लिए गुलाम और असद ने बनवाए थे फर्जी आधार कार्ड, दोनों विदेश भागना चाहते थे।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

04 May 2023 (अपडेटेड: May 4 2023 11:55 AM)

follow google news

Umesh Pal Murder Latest: उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि अतीक के बेटे असद व शूटर गुलाम ने दिल्ली के बाटला हाऊस इलाके के एड्रेस पर फर्जी आधार कार्ड बनवाए गए थे। फर्जी आधार कार्ड में अतीक के बेटे असद का नाम सलमान मंसूरी लिखा गया था जबकिशूटर गुलाम का नाम तौफीक अली दर्ज कराया गया था।

पुलिस को जानकारी मिली है कि अतीक के दिल्ली निवासी एक करीबी की मदद से ये फर्जी आधार कार्ड बनवाए गए थे। उमेश पाल की हत्या के बाद असद और गुलाम बाइक से कानपुर पहुंचे थे। जिसके बाद कानपुर से बस में सवार होकर दोनों दिल्ली पहुंचे थे। 

दिल्ली में बना फर्जी आधार कार्ड

 

फर्जी आधार कार्ड के खुलासे के बाद अब ये माना जा रहा है कि दोनों अपना फर्जी पास्पोर्ट बनवाने की फिराक में थे ताकि विदेश भागा जा सके। दोनों की प्लानिंग को यूपी एसटीएफ की टीम नें झांसी में एनकाउंचर के बाद नेस्तानाबूत कर दिया और अतीक का बेटा असद व शूटर गुला पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। 

गौरतलब है कि अजमेर में भी असद का लोकेशन पता चल जाता है। वजह ये थी कि फरारी के दौरान जिन चंद लोगों के साथ असद संपर्क में था, एसटीएफ उनके संपर्क में थी। और उनमें एक अखलाक था। पर बदनसीबी से एसटीएफ की टीम जब अजमेर पहुंचती है, तो असद एक बार फिर एसटीएफ को चकमा देकर वहां से निकल भागता है।

  इसके बाद कई दिनों तक असद का लोकेशन पता नहीं चलता। लेकिन एसटीएफ की कई टीमें एक साथ कई जगहों पर उसकी तलाश में भटक रही थी। 

 

एनकाउंटर में ढेर असद-गुलाम

 

गुरुवार यानी 13 अप्रैल की सुबह अचानक एसटीएफ की एक टीम को जानकारी मिली कि असद झांसी से गुजर रहा है। मोटरसाइकिल पर। इसी के बाद झांसी में मौजूद एसटीएफ की एक टीम ने उसका पीछा करना शुरू किया। झांसी से 30 किलोमीटरदूर बड़ागांव और चिरगांव के पास आखिरकार असद और एसटीएफ की टीम का आमना सामना हुआ। पर आमने सामने के इस एनकाउंटर में ही असद ढेर होगया। और उसका साथी गुलाम भी इस एनकाउंटर में मारा गया।  

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp