उमेशपाल हत्याकांड: क्या यूपी पुलिस से न हो पाएगा... तेज तर्रार IPS अफसरों की सोच बस इतनी ही!

Where are the Killers of Umesh Pal Case: क्या यूपी पुलिस ने हाथ खडे़ कर दिए है?

umesh pal

umesh pal

04 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 4 2023 10:00 AM)

follow google news

कहां है उमेश पाल के हत्यारे?

पंकज श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Where are the Killers of Umesh Pal Case: क्या यूपी पुलिस ने हाथ खडे़ कर दिए है? क्या उनकी जांच का दायरा बस इतना ही था? अगर आरोपी ज्यादा चालाक हो तो उसे तलाश पाने क्या सचमुच इतना मुश्किल होता है? ऐसे तमाम सवाल यूपी पुलिस पर खड़े हो गए है। हालांकि यूपी पुलिस ने अतीक के पूरे क्राइम सिंडिकेट पर 'बुलडोजर' जरूर चलाया था, लेकिन अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।

शाइस्ता, अशरफ की पत्नी जैनब, उसकी बहन आयशा और गुड्डू मुस्लिम ने यूपी पुलिस की सच्चाई बयां कर दी है।

पुलिस के पास आखिरी हथियार होता है आरोपी की प्रापर्टी अटैच करना और उसके रिश्तेदारों को हर हद तक परेशान करना, ये दोनों ही काम पुलिस कर चुकी है, लेकिन अब उसके पास कोई विकल्प शायद नहीं बचा है। पढ़े-लिखे आईपीएस अफसरों को अनपढ़ परेशान कर रहे हैं। यानी जांच तो आईपीएस अधिकारियों की निगरानी में हो रही है, लेकिन आरोपी शाइस्ता, गुड्डू मुस्लिम समेत तमाम आरोपी पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे हैं। क्या ये लोग विदेश भाग गए हैं? ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही है।  

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) 180 दिन पहले हुआ था। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कोशिशें बहुत की, लेकिन आरोपी बेहद चालाक निकले। अब पुलिस ने अपनी रणनीति बदली है। डीसीपी ट्रैफिक अभिनव त्यागी के मुताबिक, पूरे शहर में अब 5 हजार हाईटेक HD सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। कोशिश है कि कभी तो आरोपी इनकी जद में आएंगे। इनकी बाकायदा मोनिटरिंग होगी। कैमरे वहां-वहां लगाए जा रहे हैं, जहां ऐसा लगता है कि आरोपियों की आने वाले वक्त में मूवमेंट होगी। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp