Umesh Pal Case : उमेश पाल केस में फैसला का वक्त आ गया है। ऐसे में देखना होगा कि अदालत क्या अतीक अहमद और उसके सहयोगियों को दोषी करार देती है या फिर बरी करती है ? अतीक को नैनी जेल से कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उसे भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Umesh Pal Case : ये है अतीक को अदालत में पेश करने का फूलप्रूफ प्लान!
Umesh Pal Case : उमेश पाल केस में फैसला का वक्त आ गया है। ऐसे में देखना होगा कि अदालत क्या अतीक अहमद और उसके सहयोगियों को दोषी करार देती है या फिर बरी करती है ? अतीक को नैनी जेल से कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmed
28 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 28 2023 9:24 AM)
अहमद जिस नैनी जेल में बंद है, उस जेल में पूरी रात जागते रहे जेल अधिकारी। सीसीटीवी से अतीक, उसके भाई और तीसरे आरोपी फरहान की निगरानी की जा रही है । जेल में एक दम सामान्य है अतीक अहमद। तीनों कैदियों को अलग अलग बैरेक में रखा गया है।
ADVERTISEMENT
अतीक अहमद के सेल में सीसीटीवी लगा हुआ जिसका दृश्य जेल के वीडियो वॉल पर भी आता है। कल जेल में पहुंचते ही अतीक का मेडिकल करवाया गया। जेल मैनुअल के हिसाब से सबको खाना दिया गया।
अतीक को कोर्ट ले जाने के संभावित रूट
पहला रूट 6/7km का है, जो इस प्रकार है - नैनी जेल रोड, लेप्रोसी चौराहा,नया पुल,चुंगी फ्लाईओवर,बालसन चौराहा,छात्रसंघ भवन से लक्ष्मी टॉकीज चौराहा, पुलिस कमिश्नर ऑफिस होते हुए कोर्ट
दूसरा रूट 7 km, जो इस प्रकार है - नैनी जेल रोड, लेप्रोसी चौराहा,नया पुल,चुंगी फ्लाईओवर,बालसन चौराहा ,इंडियन प्रेस चौराहा,हिंदू हॉस्टल, मनमोहन पार्क, कचहरी रोड, लास्ट एमपी एमएलए कोर्ट
पुलिस के मुताबिक, जिस समय काफ़िला निकलेगा उस समय पर एक साइड का ट्रैफिक रोकते हुए यह काफिला निकाला जाएगा। इस काफिले में 1 ACP, 5 SHO,20 से ज्यादा दरोगा और भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल साथ में चलेगी। PRV112 वैन में लगे कैमरे व शहर में लगे सभी ट्रेफिक कैमरों से ICCC से कमांडिंग किया जाएगा जिससे कोई हताहत ना हो सके। सभी चौराहों पर ट्रैफिक अलर्ट मोड रहेगा। कोर्ट के परिसर छावनी में तब्दील रहेगा। इस साथ साथ वहां पर मौजूद डीसीपी नगर,तीन एसीपी,SHO,SI, भारी संख्या में सिपाही व पीएसी बल मौजूद रहेंगे।
ADVERTISEMENT