Ukraine Russia War/ Taliban Reacts : इससे बड़ा मजाक क्या हो सकता है ! तालिबान ने पुतिन से की ‘शांति’ की अपील

Ukraine Russia War/ Taliban Reacts: What can be a bigger joke than this! तालिबान ने पुतिन से की ‘शांति’ की अपील do read more and latest crime stories at crime tak website.

CrimeTak

26 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)

follow google news

Taliban on Ukraine Russia War/Ukraine Russia War : यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध पर तालिबान ने बयान जारी कर चिंता जाहिर की है। उसने इन दोनों ही देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है। अफगानिस्तान (Taliban on Ukraine War) की सत्ता पर बीते साल काबिज होने वाले तालिबान की तरफ से बयान भी जारी किया गया है।

तालिबान क्या बोला

अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल कहार बल्खी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार यूक्रेन में स्थिति पर करीबी से नजर रखे हुए है और नागरिकों के हताहत होने की संभावना को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बयान की एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें लिखा है, ‘अफगानिस्तान इस्लामी अमीरात यूक्रेन की स्थिति पर करीबी से नजर बनाए हुए है और आम नागरिकों के हताहत होने से चिंतित है। इस्लामिक अमीरात दोनों पक्षों से संयम बरतने का आह्वान करता है।’

    follow google newsfollow whatsapp