उधम सिंह नगर से रमेश चंद्रा की रिपोर्ट
उधम सिंह नगर में 100 रुपए के लिए हत्या, धारदार हथियार से काट दी गर्दन
Udham Singh Nagar Crime: उधम सिंह नगर में एक सनसनी वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है यहां महज 100 रूपए के लेनदेन को लेकर युवक का गला काट दिया गया।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
04 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 4 2023 4:30 PM)
Udham Singh Nagar Crime: उधम सिंह नगर पुलिस ने कत्ल की एक सनसनी वारदात का खुलासा किया है। यहां एक युवक ने मात्र 100 रुपये के लेनदेन को लेकर धारदार हथियार यानि कस्सी से काट कर युवक को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने एक दिन पूर्व हुई हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ADVERTISEMENT
हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद
पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। पुलिस अफसरों ने इस सनसनी हत्याकांड का मात्र 8 घंटे में कने का दावा किया है। आपको बता दें कि उधम सिंह नगर के शक्तिफार्म में आरोपी नंदू सरकार ने अखिल बाला के खेत मे कुछ काम किया था। जिसके एवज वह अपने पैसे मांग रहा था दोनों ही नशे की हालत में थे और पैसे मांगने पर दोनों में कहासुनी हो गयी।
अखिल को सिर और गले पर गहरी चोट आई
कहासुनी इस कदर बढ़ी कि नंदू सरकार ने धारदार कस्सी से अखिल बाला पर एक के बाद एक वार कर दिए जिससे अखिल को सिर और गले पर गहरी चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या की खबर मिलते ही मृतक के भाई ने शक्तिफार्म चौकी पुलिस को खबर दी। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ADVERTISEMENT