बाराबंकी में एक करोड़ रुपये कीमत की मॉरफीन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जिले की रामसनेहीघाट पुलिस ने शनिवार को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक किलोग्राम से अधिक मारफीन बरामद किया है जिसकी अंतरराष्‍ट्रीय बाजार की कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गयी है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह

Drugs Case

Drugs Case

08 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 8 2023 9:30 PM)

follow google news

UP Crime News: जिले की रामसनेहीघाट पुलिस ने शनिवार को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक किलोग्राम से अधिक मारफीन बरामद किया है जिसकी अंतरराष्‍ट्रीय बाजार की कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गयी है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम थोरथिया चौराहे से मादक पदार्थ के दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनकी कार से एक किलोग्राम से अधिक मॉरफीन बरामद किया है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तस्कर आशाराम और हरजीत को थोरथिया चौराहे के पास से गिरफ्तार कर उनकी कार से 1.75 किलोग्राम अवैध मॉरफीन बरामद किया है। पुलिस ने उनकी कार जब्त कर ली है।

अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रामसनेही घाट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत करने के बाद विधिक प्रक्रिया पूरी कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।

    follow google newsfollow whatsapp