Mumbai Crime News: मुंबई के मुंब्रा में मासूम बच्चों को को बिल्डिंग से नीचे फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक इलाके के माउंट व्यू नाम की इमारत में रहने वाले आसिफ नाम के व्यक्ति ने 4 साल के मोहम्मद जोहान और 5 साल की लड़की जैनब अंसारी को दूसरी मंजिल से नीचे फेक दिया था जिसमे 4 साल के लड़के की मौत हो गयी जबकि लड़की गंभीर रूप से जख्मी है उसका इलाज चल रहा है।
Mumbai Crime: मुम्ब्रा में खौफनाक वारदात दो मासूमों को दूसरी मंजिल से फेंका, भाई की मौत, बहन जख्मी
Maharashtra Crime: मुंबई के मुंब्रा में 4 व 5 साल के भाई बहन को बिल्डिंग से नीचे फेंकने का मामला सामने आया है।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
01 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)
FIR में बच्चे की माँ ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया है कि आरोपी आसिफ भी शादी शुदा है लेकिन उसे बच्चे नही थे उसने दिवाली में बिल्डिंग ये सभी बच्चो को पटाके लाकर दिए थे इसलिए उसे सारे बच्चे पटाके वाले अंकल कहकर बुलाते है। आसिफ बच्चे न होने की वजह से दूसरों के बच्चो को लाड़ प्यार तो करता ही था।
ADVERTISEMENT
शिकायत में पुलिस को बताया गया है कि आरोपी काफी चिड़चिड़ा था अक्सर बच्चो को डाँटता भी था ऐसे में पीड़ित बच्चों की घरवालों ने आसिफ से दूर रहने को कहा था। अब पीड़ित बच्ची की माँ ने दर्ज की गई FIR में कहा है कि इसी वज़ह से क्योंकि बच्चे उससे बोलते नही थे तो गुस्से में आसिफ ने उन्हें नीचे फेंक दिया जिसमें 4 साल के लडके की मौत हो गयी।
जिस वक्त घटना घटी दोनों बच्चे घर से खेलने के लिए निकले थे आरोपी और पीड़ित दोनों तीसरी मन्जिल पर ही रहते है लेकिन आरोपी ने बड़ी चालाकी से बच्चो को दूसरी मंजिल से नीचे फेका ताकि उसे कोई देख ना सके। 25 फरवरी को हुई इस घटना की पोल तब खुली जब बच्ची ने खुद अपने बयान में बताया कि पटाके वाले अंकल ने ही उन्हें नीचे फेंक दिया। मुम्ब्रा पुंलिस ने बच्ची के बयान केबाद FIR दर्ज की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT