घर से मॉर्निंग वॉक की बात कह कर निकले मथुरा के लक्ष्मी नगर के रहने वाले कपिल और राहुल ट्रैक पर बैठकर पबजी (PUBG) खेलने लगे। ऑनलाइन गेम पबजी खेलने में बिजी दोनों को लक्ष्मी नगर इलाके में मथुरा-कासगंज ट्रैक पर मालगाड़ी ने कुचल दिया। घटना के बाद दोनों के मोबाइल मथुरा छावनी और राया स्टेशनों के बीच मिले। पुलिस के मुताबिक उनमें से एक का फोन क्षतिग्रस्त हो गया था, दूसरे मोबाइल पर गेम चल रहा था। पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त दोनों लड़के वॉक करते हुए पबजी (PUBG) खेल रहे थे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
रेल की पटरी पर बैठकर PUBG खेल रहे थे दो लड़के और ट्रैक पर आ गई ट्रेन! चली गई जान
उत्तर प्रदेश (UP) के मथुरा में 2 लड़कों के रेल की पटरी पर बैठकर PUBG खेलते समय ट्रैन की चपेट में आने से मौत हो गयी, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, Read latest crime news today in Hindi on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
22 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)
ADVERTISEMENT
मृतक लड़कों की पहचान गुरु नानक देव पब्लिक स्कूल के क्लास 10 के छात्र गौरव कुमार और बीजीबी ब्रज एजुकेशन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के क्लास 10 के छात्र कपिल कुमार के रूप में हुई है। कुछ राहगीरों ने रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। डेयरी व्यवसाय चलाने वाले गौरव के पिता राहुल कुमार ने कहा कि उनके बेटे ने टहलने जाने का कहा था। गौरव के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर रहने वाले कपिल को उनका दोस्त वॉक पर ले गया। कपिल के पिता संजय कुमार ने कहा कि हमें इस ऑनलाइन गेम के बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर मुझे इसकी जानकारी होती, तो मैं उसे कभी मोबाइल फोन नहीं देता।
प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड, जिसे लोकप्रिय रूप से PUBG कहा जाता है, एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम है। एक्सपर्ट्स का दावा है कि गेम "अत्यधिक एडेक्टिव" है और इसे खेलने वालों में "हिंसक व्यवहार" को जन्म दे सकता है।
ADVERTISEMENT