तुर्की में एक तरफ तो भूकंप के बाद आई तबाही का मंजर देखने वालों का कलेजा चीर देता है। चारो तरफ मातम, चीख पुकार और सिसकियों का शोर ही सुनाई दे रहा है। लेकिन उसी तुर्की में इन दिनों बीच बीच में अचानक बचाओ बचाओ और चोर चोर जैसे शोर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं।
Turkey Earthquake Update: तुर्किए में आपदा को अवसर बनाने वालों के पीछे पड़ी पुलिस, आठ राज्यों से दबोचे गए खाली दुकानों के लुटेरे
Turkey Earthquake Update: तुर्किए में इन दिनों भूकंप से आई तबाही से निबटने में तमाम सरकारी महकमें और सरकारी अमला जी जान से जुटा हुआ है ताकि तबाही के इस आलम में उन लोगों को राहत दी जा सके जो इस बर्बादी में जैसे तैसे बच गए हैं। लेकिन तुर्की की पुलि
ADVERTISEMENT
तुर्की में भूकंप के बाद बढ़ गई लूटपाट की वारदात, आठ राज्यों से 48 उचक्के गिरफ्तार
13 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
तबाही की इस आपदा में अपने लिए अवसर तलाश करने वाले करीब 48 से ज़्यादा लुटेरे और चोरों को तुर्की की पुलिस ने दबोचा है। पिछले सोमवार के बाद से इन लोगों ने करीब करीब बर्बाद हो चुके तुर्की के उन शहरों के दुकानदारों की नींद हराम कर दी थी जहां मलबों के बीच कुछ दुकानें और उसके भीतर रखा सामान सही सलामत है।
ADVERTISEMENT
मीडिया में छपी खबरों पर यकीन किया जाए तो तुर्की की पुलिस ने करीब आठ ऐसे सूबों पर निगरानी तेज़ कर दी है, जहां तबाही और बर्बादी के बीच लूटपाट और चोरी की वारदातों की खबरें सामने आई हैं। कितने गैरइंसानी लोग हैं जो इस तबाही के दौर में भी अपनी जेब भरने की फिराक में उन जगहों पर लूटपाट जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं जहां चारो तरफ मौत का मातम बिखरा हुआ है। इस भूकंप में अभी तक मरने वालों का जो आंकड़ा सामने आया वो वो बेहद हैरान करने वाला है। क्योंकि अभी तक ये भूकंप करीब 35 हज़ार लोगों को लील चुका है। जबकि 80 हज़ार से ज़्यादा लोग अस्पताल के बिस्तर पर पड़े कराह रहे हैं।
इसी बीच तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन ने ऐलानिया कसम खाई है कि तुर्की में लूटपाट मचाने वाले लुटेरों को काल कोठरी में धकेले बिना चैन से नहीं बैठेंगे। तुर्की के राष्ट्रपति के मुताबिक अब से लूटपाट और किडनैपिंग जैसी वारदात को अंजाम देने वाले अब अपनी खैर मनाएं क्योंकि अब सारे कामों के साथ साथ ऐसे बेरहम और गैरइंसानी लोगों के खिलाफ तुर्की की पुलिस सख्ती से पेश आएगी। और जो पकड़ा गया उसकी तो खैर नहीं।
ये बात तो सारी दुनिया जानती है कि 6 फरवरी को तुर्की के गाजियानटेप इलाके में 7.8 मैक्नीट्यूड का भूकंप आया और करीब एक दर्जन राज्यों में तबाही ने पैर पसार दिए। अभी तक तो 35 हज़ार से ज़्यादा लोग इस जलजले में अपनी अंतिम सांस ले चुके हैं। बावजूद इसके अब भी तुर्की के अलग अलग शहरों में बिखरे मलबे से चमत्कार के बाद जिंदा लोगों के निकलने का सिलसिला बना हुआ है।
लेकिन बीते चार दिनों के दौरान तुर्की के कई शहरों में पुलिस को जिस बात ने सबसे ज़्यादा परेशान किया वो थी लूट और अपहरण की वारदात। इसकी वजह से पुलिस के साथ साथ लोगों की चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने जब ऐसे लुटेरों को पकड़ने का मिशन शुरू किया तो करीब 8 राज्यों में उसने लूटपाट और अपहरण करने वाले 48 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पिछले दो दिनों के दौरान सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें भी वायरल होती देखी गईं जिसमें बंद दुकानें से चोर और लुटेरे लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से भाग रहे हैं जबकि कई लोग उन बदमाशों का पीछा करते दिखाई दे रहे हैं।
ADVERTISEMENT