Tunisha Suicide Case: तुनिषा खुदकुशी केस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि खुदकुशी से पहले शीजान के साथ तुनिषा ने लंच किया था। अब पुलिस तुनिषा और शीजान के फोन रिकार्ड की जांच कर रही है। बता दें कि दोनों रिलेश्नशीप में थे। 15 दिन पहले दोनों के बीच ब्रेकअप हुआ था। इसको लेकर तुनिषा तनाव में थी। सवाल खड़ा हो रहा है कि दोपहर 3 बजे से लेकर 3.15 बजे के बीच ऐसा क्या हुआ, जिसको लेकर तुनिषा ने खुदकुशी कर ली। हालांकि पुलिस का कहना है कि ये मामला लव जेहाद से जुड़ा नहीं है।
Tunisha Suicide Case: 'लव जेहाद' @ एक्ट्रेस तुनिषा सुसाइड!
Tunisha Suicide Case: तुनिषा खुदकुशी केस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि खुदकुशी से पहले शीजान के साथ तुनिषा ने लंच किया था। पुलिस तुनिषा और शीजान के फोन रिकार्ड की जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT
26 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)
Tunisha Suicide Case: टेलीविजन की दुनिया का चमकदार सितारा तुनिषा शर्मा ने किन हालात में सीरियल के सेट पर खुदकुशी कर ली। दो दिन बाद भी इस पर अटकलों का दौर जारी है। महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने कल नासिक में एक बयान देकर इस केस को नया मोड़ दे दिया। महाराष्ट्र सरकार के किसी मंत्री ने ऐसा कहा है कि तुनिषा शर्मा की खुदकुशी लव जेहाद का मामला है। तुनिषा ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा लिहाजा खुदकुशी की वजहों पर घना कोहरा है। सच का पता लगाने के लिए सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने एसआईटी जांच की मांग की है।
ADVERTISEMENT
मुंबई में तुनिषा अपनी मां के साथ रहती थी। तुनिषा की मां ने ही अपनी बेटी की मौत के तुनिषा के साथी कलाकार शीजान खान को कसूरवार ठहराया, जिसके बाद पुलिस ने शीजान खान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां उसे चार दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। पुलिस दोनों के करीबियों से पूछताछ कर रही है। तुनिषा और शीजान का फोन जब्त कर पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
ADVERTISEMENT