Tunisha Sharma Suicide: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड केस के आरोपी शीजान की आज कोर्ट में पेशी है। चार दिनों का रिमांड बुधवार को खत्म हो रहा है। ऐसे में देखना ये होगा कि क्या पुलिस अदालत से आरोपी का फिर रिमांड मांगती है या फिर नहीं? ये भी देखना होगा कि क्या आरोपी की तरफ से कोई बेल अर्जी अदालत में दाखिल होती है या नहीं?
Tunisha Sharma Suicide: तुनिशा शर्मा सुसाइड केस के आरोपी शीजान की आज कोर्ट में पेशी
Tunisha Sharma Suicide: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड केस के आरोपी शीजान की आज कोर्ट में पेशी है। चार दिनों का रिमांड बुधवार को खत्म हो रहा है।
ADVERTISEMENT
28 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)
Tunisha Sharma: इस बीच मामले की जांच लगातार जारी है। पुलिस अब इस सिलसिले में शीजान और तुनिशा की मां से भी पूछताछ करने वाली है। इस बीच पुलिस को शीजान के मोबाइल रिकार्ड से अहम सबूत हाथ लगा है। व्हाटसएप चैप से पुलिस को ये सुराग मिला है।
ADVERTISEMENT
Tunisha Sharma: उधर, शीजान पर कई और आरोप लगे हैं। तुनिशा की दोस्त रैय्या लबीब ने कहा है कि शीजान के कई लडकियों के साथ संबंध थे और कई गर्ल फ्रेंड्स थी। ऐसे में यहां कई सवाल खड़े होते हैं।
शीजान ने तुनिशा से रिश्ता क्यों तोड़ा?
क्या शीजान ने तुनिशा को धोखा दिया?
क्या शीजान किसी और लड़की को चाहता था?
शीजान की जिंदगी में वौ कौन थी?
तुनिशा के परिवार को तो सीधा आरोप है कि शीजान दूसरी लड़कियों के साथ रिश्ते में था और इसीलिए उसने तुनिशा को धोखा दिया। तुनिशा के मामा पवन शर्मा भी इसी तरफ इशारा करते हैं कि शीजान ने तुनिशा को धोखा दिया और इसके चलते तुनिशा काफी तनाव में थी, लेकिन शीजान खुद को बेगुनाह बता रहा है। उसका कहना है धर्म और उम्र की वजह से उसने रिश्ता तोड़ा था।
ADVERTISEMENT