नूंह में फिर तनाव बढ़ा, इंटरनेट, स्कूल, कॉलेज सब बंद, शोभा यात्रा निकालने की जिद

security ramped up in Nuh : हरियाणा के नूंह में एक बार फिर तनाव बढ़ने से वहां पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त किया गया है। इंटरनेट के अलावा स्कूल कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया।

नूंह में तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट

नूंह में तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट

28 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 28 2023 8:35 AM)

follow google news

Nuh Violence: जिस तरह से जुलाई के आखिरी दिनों में हरियाणा के नूंह में हिंसा भड़की थी, अगस्त खत्म होते होते हालात फिर से वैसे ही तनावपूर्व बन गए हैं। 31 जुलाई की ही तरह एक बार फिर नूंह में तनाव का साया मंडराने लगा है। सावन का महीना खत्म होने वाला है और आज आखिरी सोमवार है। नूंह में हिन्दू पक्ष ने एक बार फिर सावन के सोमवार के मौके पर बृजमंडल यात्रा निकालने की जिद ठानी है। हालांकि सरकार की तरफ से रोक लगी हुई है। लेकिन फिर भी हिन्दू दलों ने अपनी बात उठाई है और पूरी जिद के साथ। इसी जिद के मद्देनज़र एहतियातन नूंह और सोनीपत में धारा 144 लगा दी गई है। 

पुलिस का जबरदस्त बंदोबस्त

Vishwa Hindu Parishad: मेवात में आने वाले तमाम इलाकों में पुलिस की जबरदस्त तैनाती कर दी गई है। किसी भी वाहन को बिना तलाशी के आने या जाने नहीं दिया जा रहा है। लेकिन सबसे बड़ी बात कि नूंह में इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने तनाव को कम करने के लिए जो इंतजाम किए हैं उसके तहत बाहर से आने वाले लोगों पर भी रोक लगा दी है। साथ ही साथ पूरे नूंह और सोनीपत में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात कर दिए गए हैं। राज्य और जिले की सीमाओं पर पहरा बढ़ा दिया गया है। एहतियातन तमाम स्कूलों कॉलेज और बैंक वगैराह सभी को बंद कर दिया गया है। 

नूंह जाने वाले रास्ते पर पुलिस का तग़ड़ा पहरा

1900 पुलिस के जवान तैनात

इलाके में कानून और व्यवस्था की सबसे बड़ी जिम्मेदार पुलिस अफसर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ममता सिंह ने कहा है कि किसी भी तरह की अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किया गया है। हरियाणा पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक हरियाणा पुलिस के करीब 1900 जवानों और अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियों को तैनात किया गया है। कोई भी बाहरी आदमी नूंह में अगले दो दिनों तक दाखिल नहीं हो सकता। हरियाणा पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक नूंह में दाखिल होने के जितने भी प्रवेश बिंदू हैं उन सभी को सील कर दिया गया है। मल्हार मंदिर तक जाने वाली सड़क को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। 

बैरिकेड्स लगाए

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के मुताबिक पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। जबकि डिप्टी कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने शनिवार को पीस कमेटियों के साथ बैठक की थी। जगह जगह बैरिकेड्स लगाए गए हैं जबकि सुरक्षा कर्मियों ने पिकेट पर उन तमाम वाहनों की तलाशी तेज कर दी है जो नूंह की तरफ जा रहे हैं। इसी बीच हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नूंह में डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजूकेशन परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया है। सोमवार को होने वाली परीक्षा अब 4 सितंबर को होगी। बोर्ड का कहना है कि जिले में निषेधाज्ञा लागू होने के बाद ये फैसला किया गया है। 

शोभायात्रा निकालने की जिद

इसी बीच नूंह में सर्वजातीय हिन्दू महापंचायत बुलाई गई थी। और उस पंचायत में 28 अगस्त को बृजमंडल शोभायात्रा निकालने का फैसला किया गया था। विश्व हिन्दू परिषद ने कहा है कि जुलूस निकाला जाएगा। बीएचपी के मुताबिक ऐसे धार्मिक आयोजनों के लिए अनुमति लेने की कोई आवश्यकता नहीं। हालांकि अधिकारियों ने यात्रा की इजाजत नहीं दी है। 

टोल पर हरेक वाहन की तलाशी ली जा रही है

हरियाणा के मुख्यमंत्री की घोषणा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा है कि कोई यात्रा आयोजित करने के बजाए अपने अपने पड़ोस के मंदिरो में पूजा अर्चना करें। उन्होंने कहा कि यात्रा के लिए अनुमति नहीं दी गई है। 28 अगस्त को सावा का आखिरी सोमवार है। इसी बीच कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर अनुमति दी जाती है तो उन्हें धार्मिक जुलूस आयोजित करने में कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि यात्रा के दौरान कोई उत्तेजक नारेबाजी नहीं होनी चाहिए। 

जख्म अभी भरे नहीं

ये बात कोई नहीं भूला है कि ऐसा ही सब कुछ 31 जुलाई को भी हुआ था लेकिन अचानक यात्रा पर पथराव हुआ और हालात हाथ से निकल गए थे। देखते ही देखते साम्प्रदायिक हिंसा भड़क गई थी और सैकड़ों कारें एक ही झटके में स्वाहा हो गई थी। भड़की भीड़ ने साइबर थाने पर भी हमला कर दिया था। जमकर आगजनी और फायरिंग के साथ साथ पथराव की वारदात हुई थी। इस हिंसा में 6 लोग मारे गए थे जिसमें दो होमगार्ड के सिपाही भी शामिल थे। 

    follow google newsfollow whatsapp