तिरुपति : तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ जैसे हालात, 3 श्रद्धालु जख्मी

tirumala venkateswara mandir : तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ जैसे हालात, 3 श्रद्धालु जख्मी do read more and latest crime stories at crime tak website.

CrimeTak

12 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)

follow google news

आशीष पांडेय के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

tirumala venkateswara mandir : आंध्र प्रदेश स्थित तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर में आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए, जिसकी वजह से तीन लोग जख्मी हो गए। ये श्रद्धालु सर्व दर्शन टिकट (Sarva darshan ticket) लेने पहुंचे थे, इसकी वजह से टिकट काउंटर पर काफी भीड़ जमा थी।

कैसे हुआ ये हादसा ?

Tirupati के तीनों टिकट काउंटर पर आज काफी भीड़ थी। भगदड़ जैसे हालात होने के बाद Tirumala Tirupati Devasthanam ने तय किया कि श्रद्धालुओं को बिना टिकट के दर्शन के लिए जाने दिया जाए। फिलहाल हालात सामान्य हैं।

इस मुद्दे पर आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा, 'तिरुमाला को केवल आय का स्रोत मानते हुए, दर्शन के लिए हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा होने दी गई। टीटीडी को तुरंत जागना चाहिए और सुधारात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।'

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp