टिल्लू की हत्या करने वालों को जेल भेजा, स्पेशल सेल ने किया था गिरफ्तार

Tillu Case: टिल्लू ताजपुरिया हत्या मामले में कोर्ट ने चारों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। स्पेशल सेल ने चारों आरोपियों की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था।

Tillu Tajpuria Case

Tillu Tajpuria Case

15 May 2023 (अपडेटेड: May 15 2023 6:00 PM)

follow google news

Tillu Tajpuria Case: टिल्लू ताजपुरिया हत्या मामले में कोर्ट ने चारों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। स्पेशल सेल ने चारों आरोपियों की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था। 

स्पेशल सेल ने चारों आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिय कोर्ट में पेश किया। टिल्लू ताजपुरिया हत्या मामले में पुलिस ने स्पेशल सेल ने योगेश टुंडा ,दीपक तीतर ,रियाज खान और राजेश बवाना को गिरफ्तार किया था। टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में हत्या में की गई थी।

टिल्लू की 2 मई को हत्या की गई थी। तिहाड़ जेल नंबर 8 में उसकी हत्या कर दी गई थी। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें आरोपी टिल्लू को चाकू घोंपते हुए नजर आए थे। 

Tillu Case: तिहाड़ में 2 मई को टिल्लू ताजपुरिया की हत्या सुबह सुबह 6 बजकर 10 मिनट के बाद कर दी गई थी। हत्या कैसे हुई, इसकी गवाही तो जेल के सीसीटीवी की तस्वीरों से मिल गई थी। हत्या में कौन कौन शामिल था इसका भी खुलासा हो गया और उन चारों कैदियों के नाम भी सामने आ गए जिन्होंने जेल के ही भीतर जेल की सलाखों को जेल के ही भीतर धारदार हथियार में तब्दील किया और फिर उसका इस्तेमाल करके गैंग्स्टर टिल्लू ताजपुरिया को मौत के घाट उतारा। 

गैंगस्टर गोगी की हत्या का बदला लिया गया था। टिल्लू की पहले से ही गोगी गैंग के गुर्गें हत्या की फिराक में थे। 22 अप्रैल को ही टिल्लू तिहाड़ जेल में शिफ्ट हुआ था। उससे पहले वो मंडोली जेल में था।  तभी से विरोध गुट हत्या की प्लानिंग रच रहा था। इस मामले में कुल 6 लोग शामिल थे।  स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल के मुताबिक, इस मामले में क्या कुछ और लोग भी शामिल है, इसकी तहकीकात की जा रही है। 

    follow google newsfollow whatsapp