लग्जरी लाइफस्टाइल, मंहगे शौक की शान, और IPS वाला भौकाल, क्रिकेटर के 'नटवरलाल' बनने का पूरा किस्सा

Thug Cricketer Mrinak Singh: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो अब तक क्रिकेटर के नकाब में फाइव स्टार होटल से लेकर क्रिकेटर तक को ठग चुका है

पुलिस की गिरफ्त में आया क्रिकेटर से नटवरलाल बना मृणांक सिंह

पुलिस की गिरफ्त में आया क्रिकेटर से नटवरलाल बना मृणांक सिंह

28 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 28 2023 4:15 PM)

follow google news

Thug Cricketer : वो शातिर है.... वो चालबाज़ है और वो ठगी भी करता है.... वो इतना बड़ा झांसेबाज है कि उसने हर जगह हर मौके के मुताबिक अपना मुखौटा बना रखा था... और उसी मुखौटे की आड़ में उसने फरेब का जाल फैला रखा था.... लेकिन कहते हैं न बकरे की मां आखिर कब तक खैर मनाएगी. बस उसी तर्ज पर जब उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हुआ तो वो दिल्ली पुलिस के चंगुल में फंस गया. इसके बाद उसकी करतूतों का जो हिसाब किताब सामने आया, उसने सबको हैरान कर दिया।

पुलिस के चंगुल में शातिर

जो लोग क्रिकेट को देखते हैं या उसे फॉलो करते हैं उनके लिए मृणांक सिंह का चेहरा नया नहीं होगा। मगर इस वक़्त ये चेहरा एक नई सूरत और नई सीरत के साथ सामने आया है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पता नहीं अपने बल्ले से किसी मैच में कमाल दिखाया या नहीं मगर इसका नया कारनाम सुनकर बड़े बड़ों के छक्के छूट गए हैं। आमतौर पर शोहरत की ऊंचाइयों की तरफ बढ़ते क्रिकेटरों के कदमों को हिफाजत देने के लिए पुलिस उनके इर्द गिर्द होती है...लेकिन यहां कहानी ही उल्टी है...

क्रिकेटर से बना नटवरलाल

IPS अफसर के रुतबे से लेकर ब्रैंड एंबेसेडर की शान

दिल्ली पुलिस जब मृणांक सिंह को अपने शिकंजे में लेकर दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने पहुँची तो उसके पास कहानी ऐसी थी जिसमें भौकाल भी था, रुआब भी था, और एक IPS अफसर के रुतबे से लेकर ब्रैंड एंबेसेडर की शान और शौकत सब कुछ थी। लेकिन वो किस्सा था एक नटवरलाल का जो क्रिकेट के मैदान से निकलकर लोगों को उनकी हैसियत के हिसाब से चूना लगाकर अपना उल्लू सीधा करता घूम रहा था। 
मृणांक सिंह दिल्ली की चाणक्यपुरी थाने की पुलिस के कब्जे में है। बाएं हाथ का बल्लेबाज मृणांक सिंह बेशक क्रिकेट के मैदान में चौके और छक्के उड़ाने में उतना माहिर नहीं था मगर अपने दायें हाथ से जो उसने कमाल दिखाया तो बड़े बड़ों की जेब खाली हो गई। 
क्रिकेट खेलते खेलते मृणांक कब नटवरलाल बन गया किसी को पता ही नहीं चला...
 

ठगी के इल्जाम में क्रिकेटर मृणांक सिंह गिरफ्तार
हरियाणा से अंडर 19 क्रिकेट खेल चुका है मृणांक सिंह
लग्जरी होटलों के मालिकों और मैनेजरों को ठगने का आरोप 
ताज होटल को 5.5 लाख का चूना लगाने का आरोप
क्रिकेटर ऋषभ पंत को भी लगाई लाखों की चपत

एक मंझा हुआ नटवरलाल

मृणांक सिंह पर अभी तक जो आरोप लगाए गए हैं वो निहायत संगीन और सारे के सारे यही साबित करता है कि ये शख्स अच्छा क्रिकेटर है या नहीं मगर एक मंझा हुआ नटवरलाल है। खुलासा हुआ है कि उसने दिल्ली के ताज पैलेस होटल को 5,53,000 रुपये का चूना लगाया था और वो भी कर्नाटक का सीनियर आईपीएस अधिकारी बनकर । बात यही तक नहीं है... मृणांक सिंह खुद को सबके सामने आईपीएल की टीम में मुंबई इंडियंस का खिलाड़ी बताता घूम रहा था....। 

अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल से मृणांक ने बहुत लोगों को झांसा दिया

जो झांसे में आया वो लुटा

हैरानी की बात यही है कि मृणांक के शिकार हुए लोगों की उस लंबी लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत भी शामिल हैं। मतलब साफ है कि उसे सिर्फ एक कहावत याद है ना बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया ... उसके जिंदगी जीने के आलीशान तौर तरीके. महंगी और शानदार गाड़ियों में घूमना. देश विदेश की सैर... और महंगे-महंगे शौक देखकर हर कोई मृणांक सिंह का मुरीद हो जाता था। एक बार मुरीद होते ही हर कोई उसके तिलस्म में पूरी तरह से खो जाता था।एक बार जो भी उसके झांसे में आया तो लुटे पिटे बिना नहीं लौट पाया। यही है मृणांक सिंह की मॉडस ऑपरेंडी। जी हां, क्रिकेटर से ठग बने मृणांक सिंह की चालबाजियां इतनी सटीक और इतनी चौकस होती थी कि कोई भी उसके रुआब में आए बगैर नहीं रह पाता था। 

हाईप्रोफाइल लड़कियों के बीच IPL खिलाड़ी

पांच सितारा होटलों और आलीशान रिसॉर्ट्स को धोखा देने के लिए मृणांक सीनियर IPS अफसर बन जाता था। हाईप्रोफाइल लड़कियों को झांसा देने के लिए मृणांक खुद को मुंबई इंडियन टीम का IPL खिलाड़ी बताता था। खेल उपकरणों और शो रूम को धोखा देने के लिए वो खुद को इंटरनेशनल स्पोर्ट्स ब्रांड के ब्रैंड एंबेसेडर के तौर पर पेश करता था। मृणांक की अदा इतनी सटीक थी कि हर कोई उसके फरेब के जाल में फंस जाता था और फिर वो किसी को भी जैसे चाहे वैसे चूना लगा देता था।

हॉन्ग कॉन्ग भाग रहा था पकड़ा गया

25 दिसंबर 2023 को मृणांक को नई दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया. जब वह हांगकांग के लिए उड़ान भरने की कोशिश कर रहा था. क्रिकेटर से शातिर ठग बन चुके मृणांक सिंह की क्राइम फाइल में भी कोई केस मामूली नहीं है. हरेक में उसने अच्छे अच्छों को चूना लगाया है. पुलिस ने जब इस क्रिकेटर की कुंडली खंगाली तो पता चला कि इसका भी बैकग्राउंड पढ़े लिखों वाला ही है. दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम करने वाला ये शातिर MBA तक किए हुए है. और इसने हरियाणा की तरफ से अंडर 19 क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व भी किया था

    follow google newsfollow whatsapp