अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह हत्याकांड मामले में तीन शूटर्स पकड़े गए
Punjab Faridkot Dera Premi Pradeep Singh Accused Arrested : स्पेशल सैल ने डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह हत्याकांड मामले के तीन शूटर्स को गिरफ्तार किया है। ये तीनों बदमाश गोल्डी बराड़ के शूटर हैं।
ADVERTISEMENT
11 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:30 PM)
Punjab Faridkot Dera Premi Pradeep Singh Accused Arrested : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सैल ने डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह हत्याकांड मामले के तीन शूटर्स को गिरफ्तार किया है। ये तीनों बदमाश गोल्डी बराड़ के शूटर हैं। पुलिस के मुताबिक, तीनों गोल्डी के संपर्क में थे।
ADVERTISEMENT
पँजाब पुलिस इंटेलीजेंस और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल कांउटर इंटेलिजेंस युनिट ने हत्याकांड में शामिल शूटर्स और आरोपियों की पहचान की थी और इसके बाद ये गिरफ्तारी हुई है। बताया जा रहा है कि कुल 6 शूटर्स और उनके सहयोगियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। 4 हरियाणा और 2 पँजाब के रहने वाले है। एक शूटर का नाम जीता बताया जा रहा है।
गोल्डी बराड़ ने हत्याकांड के तुरंत बाद इसकी जिम्मेदारी भी ली थी। फरीदकोट बेअदबी मामले में गुरुवार को आरोपी की हत्या हो गई है। दरअसल, बरगाड़ी में बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर आरोपी की हत्या कर दी। इस घटना में एक की मौत हुई है, जब कि 3 लोग जख्मी है।
इसका सीसीटीवी भी सामने आया था। पुलिस के मुताबिक, बरगाड़ी बेअदबी मामले में नामजद डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले में एक गनमैन भी घायल हुआ है।
ये हमला तब हुआ जब सुबह प्रदीप सिंह अपनी दुकान खोलने जा रहे थे।
ADVERTISEMENT