Chattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक तेज रफ्तार यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों में लीलू गुप्ता सूरजपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मंडल अध्यक्ष शामिल हैं। पीएम और सीएम दोनों ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है और मुआवजे का ऐलान किया है।
प्रधानमंत्री की सभा में जा रहे तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत, छह अन्य घायल
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक तेज रफ्तार यात्री बस सड़क किनारे खड़े हाइवा (खनिज पदार्थ ले जाने वाला ट्रक) से टकरा गई, जिससे इस हादसे में बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य यात्री घायल हो गए।
ADVERTISEMENT
Chattisgarh Accident
07 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 7 2023 5:50 PM)
पुलिस के मुताबिक, मरने वाले और घायल राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में शामिल होने के लिए अंबिकापुर से आ रहे थे।
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख जताया है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार—चार लाख रूपए तथा विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने पांच—पांच लाख रुपए सहायता राशि देने का फैसला किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर के बेलतरा क्षेत्र में एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकरा गई, जिससे उसमें सवार सजन (30), रुकदेव (45) और बस चालक अकरम रजा (28) की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए ।
बस शुक्रवार तड़के पांच बजे जब बेलतरा गांव के करीब पहुंची, तब सड़क के किनारे खड़े हाइवा से उसकी टक्कर हो गयी, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया और सड़क हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मोदी अपने एक दिवसीय दौरे में शुक्रवार को सुबह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे, जहां उन्होंने लगभग 7,600 करोड़ रुपये की लागत वाली 10 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आज सुबह यहां रैली में आ रहे छत्तीसगढ़ की तीन संतानों की एक बस हादसे में दुखद मृत्यु हो गई। इस हादसे में कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं। जिनका निधन हुआ है मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।’’
उन्होंने कहा कि हादसे में घायल लोगों के इलाज में हर संभव मदद की जा रही है।
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी घटना पर दुख जताया है। बघेल ने ट्वीट कर कहा, “माननीय प्रधानमंत्रीजी की सभा में शामिल होने के लिए आ रहे तीन लोगों के बस हादसे में जान गंवाने से दुखी हूं। मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा करता हूं। प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। इस कठिन समय में हम सब उनके परिवार के साथ खड़े हैं।”
Input - PTI
ADVERTISEMENT