Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरने से एक नवजात सहित तीन लोगों की मौत हो गयी और 12 अन्य लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गहरी खाई में गिरी एसयूवी, नवजात बच्चे समेत तीन लोगों की मौत, 12 जख्मी
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक एसयूवी के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरने से एक नवजात सहित तीन लोगों की मौत हो गयी और 12 अन्य लोग घायल हो गये।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
10 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 1:40 PM)
सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरी
ADVERTISEMENT
अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों से खचाखच भरा वाहन शुक्रवार देर शाम को गुलाबगढ़-मचैल मार्ग पर हाकू गांव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुआ। उन्होंने बताया कि तीन लोग दयाकृष्ण (36), सबिता देवी (30) और 15 दिन का नवजात इस दुर्घटना में मारे गये जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गये।
हादसे में 12 अन्य लोग घायल
अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बेहतर उपचार के लिए जम्मू के सरकारी चिकित्सा कॉलेज (जीएमसी) में भर्ती कराया गया। किश्तवाड़ जिला प्रशासन ने दुर्घटना में मारे गये लोगों को जिला रेड क्रॉस कोष के अंतर्गत 50-50 हजार रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 10-10 हजार रुपये की तत्काल अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
(PTI)
ADVERTISEMENT