CrimeTak

26 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)

follow google news

J&k Crime News: जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) जिले में इस महीने की शुरुआत में एक पुलिस (Police) अधिकारी की हत्या के मामले में उसके एक रिश्तेदार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सब-इंस्पेक्टर फारूक अहमद की 16 और 17 जून की दरमियानी रात को उनके घर के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। उनका शव धान के एक खेत में मिला था।

प्रवक्ता ने बताया कि सम्बूरा पम्पोर के रहने वाले आरोपी अर्सलान बशीर उर्फ फैजल, तौकीर मंजूर और ओवैस मुश्ताक अधिकारी के पड़ोसी हैं। उन्होंने बताया कि मंजूर पुलिस अधिकारी का रिश्तेदार भी है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने आतंकवादी माजिद नजीर वानी के कहने पर अहमद की कथित तौर पर हत्या की। वानी 21 जून को पुलवामा के तुज्जान इलाके में हुई मुठभेड़ में मारा गया था।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp