धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगे थे 10 लाख

crime News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Crime Tak

Crime Tak

10 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 10 2023 6:15 PM)

follow google news

crime News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मध्य प्रदेश की छतरपुर पुलिस ने आरोपी को बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है. दरअसल, नालंदा जिले के आकाश नाम के युवक ने एक खास ऐप के जरिए धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी थी. उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मेल भेजकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी.

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने इंटरपोल की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. छतरपुर जिला पुलिस ने आरोपी को पटना के कंकड़बाग इलाके के द्वारिका कॉलेज से गिरफ्तार किया है. शनिवार को आरोपी को राजनगर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने दो-तीन मेल भेजे थे. कुल मिलाकर 10 लाख रुपये की मांग की गयी. पैसे न मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी थी. इसके आधार पर धमकी भरे मेल को ट्रेस करने से आरोपी को पकड़ने में मदद मिली.

धीरेंद्र शास्त्री को पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं

आपको बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री को पहले भी कई बार ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं. इसी साल सितंबर में यूपी के बरेली के एक युवक ने उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था. अनीस अंसारी नाम के युवक ने इंस्टाग्राम पर धमकी भरा पोस्ट लिखा था. उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री से कहा था कि 'बाबा की मौत करीब है.' हिंदू जागरण मंच के लोगों ने इसकी शिकायत की थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp