Eyewitness of Shootout: जिस वक़्त गोली चली थी, और शूटर गोगामेड़ी का सीना छलनी कर रहे थे उस वक़्त मैं वहीं उसी घर में थी, लेकिन पहली मंजिल पर। ये कहना है सपना सोनी का जो उस वक़्त श्यानगर वाले उस मकान में मौजूद थी जहां सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या हुई।
वो वहीं थी जब गोगामेड़ी को गोली मारी जा रही थी, शूटआउट की चश्मदीद तीसरी बीवी का दावा
third wife claim: गोगामेड़ी को जिस वक़्त गोलियां मारी जा रही थी, सुखदेव सिंह की तीसरी बीवी वहीं मकान की पहली मंजिल पर मौजूद थी। ये दावा खुद सपना सोनी ने किया है।
ADVERTISEMENT
गोगामेड़ी हत्याकांड की इकलौती चश्मदीद सपना सोनी
11 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 11 2023 9:35 AM)
मकान में मौजूद चश्मदीद
ADVERTISEMENT
सपना सोनी का कहना है कि उसने बाकायदा गोलियों की आवाज भी सुनी थी। क्योंकि वो घर के पहली मंजिल वाले कमरे में मौजूद थी। आमतौर पर सुखदेव सिंह अपने मिलने वालों को ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद ड्राइंग रूम में ही बिठाते थे और वहीं मुलाकात करते थे। सपना सोनी का ये भी कहना है कि वो गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी है जिसने शादी किए बगैर लिव इन में रह रही थी।
सुखदेव की चीखें भी सुनीं
गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी होने का दावा करने वाली सपना सोनी का कहना है कि जिस वक़्त गोलियां चलनी शुरू हुई तो उसे ये अहसास जरूर हो गया था कि नीचे कमरे में कोई ऐसी बात हुई कि गोलियां चल रही और उसे सुखदेव की चिंता होने लगी थी। सपना ने कहा है कि वो चश्मदीद है इस बात की कि गोलियों की आवाज के बीच उसने सुखदेव और एक दो लोगों की चीखें सुनी थीं। जब गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी तो वो भागकर बालकॉनी में पहुँची, जहां उसने दो लड़कों को भागते हुए देखा। उसने देखा कि दोनों फायरिंग करते हुए भाग रहे थे। नीचे आकर देखा तो सुखदेव गोगामेड़ी खून से लथपथ पड़े हुए थे। वहीं वहां मौजूद दूसरे लोगों की मदद से गोगामेड़ी को लेकर गाड़ी में अस्पताल पहुँची तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
शूटर चंडीगढ़ से गिरफ्तार
इस बीच पुलिस ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के दो शूटरों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली। उन शूटरों को पुलिस चंडीगढ़ से जयपुर भी ले आई है। इस बीच पुलिस ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के दो शूटरों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली। उन शूटरों को पुलिस चंडीगढ़ से जयपुर भी ले आई है।
तीन पत्नियों के बीच खींचतान
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की तीन पत्नियां हैं। ये दावा गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी सपना सोनी का है। जिस घर में गोगामेड़ी को गोली मारी गई, सपना सेनी उसी घर में मौजूद थीं। सपना सोनी ने मीडिया के सामने आकर कहा कि सुखदेव सिंह की तीन पत्नियां हैं और वह तीनों एक ही सिस्टम के तहत सुखदेव सिंह के साथ रहती थी। आजतक से खास बातचीत में सपना सोनी ने खुद को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी बताया। सपना ने कहा कि पिछले 11 साल से वो सुखदेव गोगामेड़ी के साथ इसी घर में रहती हैं। उनका पति-पत्नी का रिश्ता था।
पहली पत्नी को लेकर पैदा हो रहा शक
गोगामेड़ी की दो पत्नियां शीला शेखावत और सपना सोनी मीडिया के सामने आ चुकी है लेकिन पहली पत्नी शकुंतला चौधरी अभी तक सामने नहीं आई हैं। जब पत्रकारों ने उनके परिवार से बात की तो शकुतंला चौधरी की तरफ से तबीयत खराब होने की बात का हवाला देकर मिलने से मना कर दिया गया। अब गोगामेड़ी की पहली पत्नी शकुंतला चौधरी के मीडिया के सामने नहीं आने की वजह से लोगों के मन में शक पैदा होने लगा है।
तीसरी बीवी और गोलियों की बौछार
तीसरी पत्नी सपना सोनी के दावे को लेकर भी अब सवाल भी उठने लगे हैं। सपना सोनी ने दावा किया था कि जब गोगामेड़ी के ऊपर गोलियां चल रही थीं तब सपना उसी मकान की दूसरी मंजिल पर मौजूद थीं। सपना का दावा यही है कि इनकी शादी तो नहीं हुई लेकिन वो फिरभी गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी हैं और उनके साथ लिव इन में रहती थी।
जायदाद पर झगड़ा
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी अपने पीछे करोड़ों की दौलत और जायदाद विरासत में छोड़ गए हैं और उसी जायदाद और विरासत को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। शीला शेखावत और सपना सोनी सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उस दौलत पर कब्जा करना चाहती हैं।
ADVERTISEMENT