SDM के घर चोरी के दौरान कुछ नहीं मिला तो चोरों ने लेटर में लिखा "जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना चाहिए था कलेक्टर."

MP में एक अजीबोग़रीब चोरी की घटना सामने आयी, SDM के घर चोरी करने आये चोरों ने कुछ न मिलने पर लेटर में लिखाकर छोड़ा, जब पैसे नहीं थे तो लॉक क्यों लगा रखा था, पढ़े madhya pradesh news in hindi on Crime Tak

CrimeTak

11 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)

follow google news

मध्य प्रदेश से चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के देवास में इन दिनों चोरी के कई मामले सामने आए हैं. चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि शहर में कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

इन चोरों की हिम्मत के हिम्मत का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि अब ये अधिकारियों के घरों को भी अपना निशाना बनाने से पीछे नहीं हट रहे.

इसी कड़ी में बीती रात को चोरों ने सिविल लाइंस स्थित डिप्टी कलेक्टर के घर मैं चोरी करने के लिए घुसे.

लेकिन घर में चोरों को चोरी करने लायक कुछ भी नहीं मिला. तो यह चोर बहुत हैरान परेशान हुए और गुस्से में आकर कलेक्टर के नाम एक ख़त लिखा. उसमें उन्होंने लिखा कि "जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना चाहिए था कलेक्टर."

आपको बता दें ये चोर डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन गौड़ के देवास के सिविल लाइंस स्थित सरकारी घर पर वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे. त्रिलोचन वर्तमान में देवास जिले के खातेगांव में एसडीएम हैं और करीब 15 दिन से अपने देवास स्थिति घर नहीं आए थे. जब कल रात वह आए तो देखा कि घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा है. कुछ नगदी और चांदी के जेवरात गायब हैं. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

    follow google newsfollow whatsapp