Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं पर चुनाव के नतीजे आने के फौरन बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मुस्लिम गेटअप में दिखने वाला एक शख्स धर्म विशेष को अपशब्द कह रहा है। ये शख्स इस्लामिक टोपी पहनकर हिंदूओं को अपशब्द कहता नजर आ रहा है। ये व्यक्ति कह रहा है कि हमारी सरकार आती तो अयोध्या में मंदिर की जगह मस्जिद बनती। वीडियो में मौजूद शख्स को मुस्लिम बताया गया है।
दाढ़ी, माथे पर नमाज़ का निशान और सिर पर टोपी, मुस्लिम के भेष में लोगों को भड़काने वाले का ये सच आया सामने
Viral Video में मुस्लिम गेटअप में दिखने वाला शख्स धर्म विशेष को अपशब्द कह रहा है। ये शख्स इस्लामिक टोपी पहनकर हिंदू धर्म को अपशब्द कहता नजर आ रहा है।
ADVERTISEMENT
• 02:52 PM • 06 Jun 2024
ADVERTISEMENT
धर्म विशेष को अपशब्द कह रहा यह शख्स मुस्लिम है?
ये वायरल वीडियो करीब 1 मिनट 7 सेकेंड का है, जिसमें एक व्यक्ति इस्लामिक टोपी पहनकर कार में बैठा हुआ है। ये शख्स कहता हुआ नजर आ रहा है कि:
हिंदुओं बच गए तुम लोग इस बार। हाथ में सरकार आते आते राम भक्त हिंदुओं ने बचा लिया। नहीं तो राहुल हमें आरक्षण देता। अयोध्या में मंदिर की जगह दोबारा से मस्जिद बनती हमारी। मगर पांच साल और सही, बनेगी..बनेगी। अल्लाह की रहमत होगी। तुम इतने काफिर हो। मोदी ने तुम्हारे लिए सब कुछ किया। तुमने वोट भी नहीं दिया। थू-थू. लानत है तुम पर जो अपनों का नहीं हुआ वह किसी का नहीं होगा।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो जांच शुरु हुई। जांच में पाया गया है कि वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम धीरेंद्र राघव है। उसके फेसबुक प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के अनुसार वह मूल रूप से आगरा का रहने वाला है। इस वीडियो को कई X अकाउंट ने भी इस दावे से शेयर किया है कि अपशब्द कह रहा यह शख्स मुस्लिम है।
धीरेंद्र राघव ने टोपी पहनकर मुस्लिम होने का किया नाटक
यह एक वेरिफाइड अकाउंट है। जिसके 47 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं और बायो में आर्टिस्ट लिखा हुआ है। अकाउंट की पड़ताल करने पर पता चलता है कि यूजर पार्टी विशेष का समर्थक है और उसने पहले भी कई वीडियो बनाए हैं। जानकारों की मानें तो अयोध्या में बीजेपी की हार के बाद वायरल वीडियो के जरिए ये शख्स भ्रम फैला रहा है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में अयोध्या संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है।
ADVERTISEMENT