चोर ने मंदिर से चुराए लाखों के सामान लौटाए, लिखा बहुत नुकसान हो गया है माफ कर देना

चोर ने मंदिर से चुराए लाखों के सामान लौटाए, लिखा बहुत नुकसान हो गया है माफ कर देना

CrimeTak

30 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)

follow google news

Balaghat Crime News: बालाघाट के लमता में चोरी की एक दिलचस्प घटना सामने आई है. यहां चोर ने जैन मंदिर में चांदी की छतरी और लाखों रुपये की चांदी की शामियाना पर हाथ साफ किया. लेकिन बाद में चोर का दिल टूट गया और उसने जैन मंदिर का सारा सामान वापस कर दिया.

इतना ही नहीं उसने एक पत्र लिखकर माफी भी मांगी जिसमें लिखा है कि मैं इस चोरी के लिए माफी मांगता हूं जिससे मुझे बहुत नुकसान हुआ है। चोर ने चोरी के सामान को एक बैग में पैक कर पंचायत भवन के पास एक गड्ढे में एक कागज पर माफीनामा लिखकर रख दिया.

जानकारी के अनुसार लामता के बाजार चौक स्थित शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से 24 अक्टूबर की रात्रि अज्ञात चोर ने चांदी के नौ छत्र, एक चांदी का भामडंल, तीन पीतल के भामडंल की चोरी कर ली थी. जैन समाज ने इसकी शिकायत लामता थाने में दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोर रात में छत्र, भामंडल, माफीनामा पत्र एक थैले में रखकर वार्ड नंबर 9 स्थित प्रवीण जैन के मकान के सामने ग्राम पंचायत के सार्वजनिक नल के गड्ढे में रख गया था.

जैन परिवार सुबह पानी भरने के लिए इस नल के पास के गड्ढों की सफाई करते हैं. सुबह जैन परिवार के सदस्य जैसे ही नल का गड्ढा साफ करने पहुंचे तो उन्हें बैग दिखाई दिया. जब उसने इसे खोला तो ब्रह्मांड की चमक दिखाई दे रही थी. जिसकी सूचना जैन समाज व पुलिस को दी गई.

    follow google newsfollow whatsapp