Adipurush controversy: देश में बनी अब तक की सबसे महंगी फिल्म, जिसने भगवान राम की कहानी को आदि पुरुष के नाम से दिखाया गया है. टीज़र के रिलीज़ होने के बाद ही इसने लोगों का ध्यान आकर्षित किया, और फिर क्या था लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. भगवान राम, रावण और हनुमान के रूप को लेकर संत समाज विरोध में है. रामलला के मुख्य पुजारी अयोध्या के संतों के एक समूह का नेतृत्व करेंगे जो जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक कर सेंसर बोर्ड से उत्तर प्रदेश विकास परिषद की तरह एक धर्म फिल्म बोर्ड की स्थापना की मांग करेगें
फिल्म 'आदि पुरुष' के विरोध में खड़े हुए अयोध्या के संत, सरकार से मिलकर करेंगे ये मांग
फिल्म 'आदि पुरुष' के विरोध में खड़े हुए अयोध्या के संत, सरकार से मिलकर करेंगे ये मांग
ADVERTISEMENT
09 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)
रेल मंत्रालय के सलाहकार समूह के सदस्य अनूप चौधरी के अनुसार, हम फिल्म निर्माता या किसी अभिनेता या अभिनेत्री का विरोध नहीं कर रहे हैं. टी सीरीज कंपनी के मालिक को आचार्य सत्येंद्र दास के नेतृत्व में एक पत्र भेजा जाएगा, जिसमें मांग की जाएगी कि आदि पुरुष फिल्म में संशोधन करें. फिल्म के पात्रों को जिस तरीके से चित्रित किया गया है वह गलत है.
ADVERTISEMENT
अनूप चौधरी के अनुसार, हम मांग करेंगे कि निर्देशक एक हलफनामे पर हस्ताक्षर करें कि फिल्म में ऐसा कोई दृश्य शामिल नहीं किया जाएगा जिससे हमारे आराध्य का अपमान हो.
अनूप चौधरी ने कहा कि फिल्म में राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता प्रभास, बड़ी मूंछें और चमड़े की चप्पल पहने टीजर में नजर आ रहे हैं. वनवास के समय माता सीता के रूप को रामायण में जो है उससे भिन्न हॉलीवुड शैली में दिखाया गया है, जो कि गलत है. इसके साथ ही हनुमान जी के रूप के साथ भी छेड़छाड़ की गई है. हनुमान जी को किंग कांग के किरदार के रूप में दिखाया गया जो गलत है.
ADVERTISEMENT