अमेरिकी संसद भवन के पास 'बम' रखने वाले ने किया आत्मसमर्पण

The person who kept the 'bomb' near the US Parliament House surrendered

CrimeTak

20 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)

follow google news

किया आत्मसमर्पण, कई वजहें आई सामने

अमेरिकी संसद भवन के पास एक पिकअप ट्रक में बम होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने गुरुवार को एक घंटे के अंदर ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस को तुरंत यह नहीं पता चल सका था कि वाहन में विस्फोटक थे या नहीं। आरोपी की पहचान रोजबेरी के रूप में हुई है। उसने ये क्यूं किया, इसकी पड़ताल की जा रही है। कैपिटल पुलिस प्रमुख जे. थॉमस मंगर ने कहा कि जांचकर्ता रोजबेरी के परिवार के सदस्यों से बात कर रहे थे और उन्हें पता चला कि उनकी मां की हाल ही में मृत्यु हो गई थी। "ऐसे अन्य मुद्दे थे जिनसे वह निपट रहे थे।''

facebook live भी किया था

जैसे ही पुलिस ने बातचीत जारी रखी, ट्रक के अंदर फेसबुक लाइव पर रोज़बेरी का वीडियो सामने आया, जो सिक्कों और बक्सों से भरा हुआ था। उन्होंने विस्फोटों की धमकी दी थी। राष्ट्रपति जो बिडेन के प्रति शत्रुता व्यक्त की थी।

घटना ने मचा दी थी खलबली

बता दे कि उस वक्त हड़कंप मच गया था, जब रोजबेरी ट्रक से बाहर निकल गया और उसे कानून प्रवर्तन एजेंसी की हिरासत में ले लिया गया। इस घटना ने संसद भवन के आसपास के क्षेत्र में खलबली मचा दी थी क्योंकि एहतियात के तौर पर पुलिस ने इमारतों को खाली करा दिया था और सड़कों को बंद कर दिया था। आरोपी ने फेसबुक दर्शकों के लिए लाइव भी किया था। इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि घटनास्थल पर जांचकर्ता यह पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं कि क्या उपकरण एक विस्फोटक था और क्या ट्रक में मौजूद व्यक्ति के पास डेटोनेटर था। व्हाइट हाउस ने कहा था कि वह स्थिति की निगरानी कर रहा है और कानून प्रवर्तन उसे इसकी जानकारी दे रहा है। बता दें कि ये इमारत संसद भवन और सुप्रीम कोर्ट के पास है, जिस दौरान इस बम के बारे में जानकारी मिली, उस समय सीनेट और प्रतिनिधि सभा दोनों वर्तमान समय में छुट्टी पर हैं, मगर कॉम्पलैक्स में मौजूद कर्मचारी काम कर रहे हैं। इस मामले के सामने आने के बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था।

    follow google newsfollow whatsapp