बालिका वधु की जोड़ी टूट गई। इससे पहले सीरियल में लीड एक्ट्रेस रही प्रत्युषा ने भी खुदकुशी कर ली थी। बालिका वधु सीरियल में अविका गौर ने छोटी आनंदी का किरदार निभाया था, जबकि प्रत्युषा बनर्जी बड़ी आनंदी की भूमिका में नजर आई थीं। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला करीब आठ साल पहले टेलीविजन धारावाहिक 'बालिका वधू' में नजर आए थे। सीरियल में उन्होंने शिव का किरदार निभाया था। अब सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हो गई है। चौंकाने वाली बात ये है कि इसी सीरियल की लीड एक्ट्रेस रही प्रत्युषा बनर्जी ने आत्महत्या कर ली थी।