शव को पहली बार देखने वाले और फांसी के फंदे से उतारने वाले सर्वेश द्विवेदी ने आजतक से बातचीत की है। चश्मदीद सर्वेश द्विवेदी का कहना है कि जो सुसाइड नोट सामने आया है, वह महंत नरेंद्र गिरि द्वारा ही लिखा गया था। सर्वेश ने बताया कि उन्होंने ही महंत जी के शव को नीचे उतारा था। सर्वेश द्विवेदी का कहना है कि जिस कमरे में महंत नरेंद्र गिरि का शव मिला, उसका दरवाजा अंदर से बंद था और धक्का मारने के बाद ही वो दरवाजा खुल पाया। इसी के बाद अपने साथियों के साथ वो कमरे में गए। उन्होंने कहा कि जब कमरा खुला तो महंत जी की आंखें चढ़ी हुई थीं।
'महंत जी ने कुछ दिन पहले हनुमान मंदिर के पुजारी को डांटा था', महंत नरेंद्र गिरि का शव उतारने वाले सर्वेश का खुलासा
'The Mahant ji scolded the priest of Hanuman temple a few days ago', The disclosure of Sarvesh, who took out the dead body of Mahant Narendra Giri
ADVERTISEMENT
21 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)
तो हनुमान मंदिर के पुजारी को डांटा था
ADVERTISEMENT
हेराफेरी के मामले में डांटा था
सर्वेश दिवेदी ने आज तक को बताया कि कुछ दिन पहले नरेंद्र गिरी ने हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या तिवारी और उसके बेटे को किसी हेराफेरी के मामले को लेकर डांटा था। साथ ही आनंद गिरि से विवाद होने के बाद भी नरेंद्र गिरी खुश नहीं थे और यही कहा करते थे उसने मुझे दुखी कर रखा है और मैं इसकी वजह से बहुत परेशान हूं। प्रयागराज पुलिस इस मामले में आनंद गिरि को हिरासत में ले चुकी है, साथ ही लेटे हनुमान मंदिर के दो पुजारियों को भी हिरासत में लिया गया है।
ADVERTISEMENT