महाराष्ट्र: अहमदनगर के अस्पताल में आग, 10 कोरोना मरीजों की मौत

अहमदनगर के सिविल अस्पताल में आग लग गई है. आईसीयू में लगी इस आग में 10 लोगों की मौत की खबर है. आग की चपेट में कई लोग आ गए हैं.

CrimeTak

06 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)

follow google news

अहमदनगर के सिविल अस्पताल में आग लग गई है. अस्पताल के आईसीयू में लगी इस आग में 10 लोगों की मौत की खबर है. आग में कई लोग चपेट में आ गए हैं. इस आग की वजह से 13 -14 लोगों के जख्मी होने की भी खबर है. आईसीयू में 17 लोगों का इलाज शुरू था. ये 17 लोग कोरोना संक्रमित हैं. आग की चपेट में आए लोगों का इलाज शुरू कर दिया गया है. 20 से ज्यादा लोगों को पास के एक अन्य अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. अहमदनगर के संरक्षक मंत्री हसन मुश्रीफ ने मरने वालों की संख्या 10 होने की पुष्टि की है. 1 व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. मंत्री हसन मुश्रीफ ने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

आग अस्पताल के आईसीयू में लगने की वजह से गंभीर चिंता जताई जा रही है. अस्पताल कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. इस बीच दमकल विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है. आग बुझाने का काम शुरू है.राज्य के सिविल अस्पतालों में आग लगने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर सिविल अस्पतालों में आग से निपटने के इंतजामों पर सवाल खड़े हो गए हैं.

मरने वालों की संख्या 10 से ज्यादा होने की आशंका

अहमदनगर जिला सरकारी अस्पताल में लगी आग में मौत की स्ंख्या 10 तक पहुंचने की खबर है. अस्पताल में लगी इस आग में कई लोग झुलस गए हैं. मरने वालों की संख्या में और बढोत्तरी होने की आशंका जताई जा रही है. आईसीयू में लगी इस आग के बाद तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. अस्पताल की निचली मंजिल में यह आग लगी है.

आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा

अब तक आग लगने की वजह पता नहीं लग पाई है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. अब तक मिले अपडेट के मुताबिक इस आग में दस लोगों की मौत हो चुकी है. एक बार फिर राज्य के अस्पतालों में सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़ा हो गया है.

20 घायलों को अन्य अस्पताल में शिफ्ट किया गया

जिला अस्पताल में लगी आग की वजह से 20 लोगों को पास के ही एक अन्य अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. अब तक मिले अपडेट के मुताबिक 13-14 लोग जख्मी हुए हैं.

    follow google newsfollow whatsapp