ऐसे भी दी जाती है धमकी, ‘The Kerala Story’ के क्रू मेंबर को मिला धमकी भरा मैसेज

 ‘The Kerala Story’: फिल्म रिलीज होने के बाद अब फिल्म बनाने वालों को धमकी मिलने का सिलसिला शुरू हुआ है। मुंबई में फिल्म के क्रू मेंबर को धमकी भरा मैसेज मिला।

‘The Kerala Story’ के क्रू मेंबर को मिली धमकी

‘The Kerala Story’ के क्रू मेंबर को मिली धमकी

09 May 2023 (अपडेटेड: May 9 2023 9:16 AM)

follow google news

धमकी देने के तरह तरह के तरीके जमाने में सामने आ चुके हैं। लेकिन ‘The Kerala Story’ के क्रू मेंबर यानी फिल्म बनाने वाली टीम के एक सदस्य को जो धमकी मिली है, उसका अंदाज निराला है। मुंबई में रहने वाले उस क्रू मेंबर को एक धमकी भरा मैसेज मिला है, जिसमें लिखा है कि इस कहानी को दिखाकर तुम लोगों ने अच्छा नहीं किया, अब बेहतर है कि तुम लोगों को घर से अकेले नहीं निकला चाहिए। ये धमकी जिस टीम के सदस्य को मिली है उसने फौरन ही मुंबई में पुलिस से संपर्क किया और उन्हें पूरी जानकारी दी। 

फिल्म ‘The Kerala Story’ रिलीज होने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में है। और उसके सुर्खियों में रहने की दो सबसे बड़ी वजह हैं कि पूरा जमाना सीधे तौर पर दो धड़ों में बट गया है। एक तरफ वो लोग हैं जो फिल्म को पसंद करने का दावा कर रहे हैं जबकि दूसरी तरफ वो हैं जिन्हें ये फिल्म किसी प्रॉपगैंडा का हिस्सा लग रही। ऐसे में तारीफ और बुराई के इस धड़े के बीच फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। और हर रोज इसके कलेक्शन में रिकॉर्ड कमाई दर्ज की जा रही है। 

लेकिन फिल्म का समर्थन और फिल्म का विरोध करने के बीच अचानक फिल्म बनाने वाली टीम के सदस्य को धमकी भरा संदेश मिलने का मामला सामने आ गया तो पुलिस चौकन्नी होगई है। 

बताया जा रहा है कि ये धमकी किसी अनजान नंबर से दी गई है। धमकी देने वाले शख्स ने कहा है कि इस कहानी पर फिल्म बनाकर उन लोगों ने अच्छा नहीं किया, ऐसे में जान की सलामती चाहते हो तो अकेले घर से बाहर मत निकलना। 

फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने भी पुलिस को इस बारे में इत्तेला दी। धमकी की खबर मिलने के बाद ही क्रू मेंबर को सुरक्षा दे दी गई है। हालांकि अभी इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक उन्हें इसमामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। 

तमाम विरोध के बावूजद इस फिल्म ने पिछले तीन दिनों के भीतर 35 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है। ये फिल्म देश भर में 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी और पहले ही दिन इस फिल्म ने 8.03 करोड़ का कलेक्शन किया था। जबकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई 11.22 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। और इतवार को इस फिल्म ने 16 करोड़ रुपये कमा लिए। 

Also Read-The Kerala Story : दे केरला स्टोरी में 32 हजार महिलाओं के ISIS बनने से लेकर हर विवाद की ये असली सच्चाई

 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp