पंजाब के बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन में हुई फायरिंग की घटना आतंकी घटना नहीं - ADG

Punjab Military Station Firing: पंजाब के बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन में हुई फायरिंग की घटना को लेकर पंजाब पुलिस के ADG ने कहा कि पुलिस सेना के संपर्क में है। उन्होंने कहा, 'ये आतंकी घटना नहीं है। फायरिंग करने वाला कोई आतंकी नहीं था।'

Punjab Military Station Firing

Punjab Military Station Firing

12 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 12 2023 6:02 PM)

follow google news

Punjab Military Station Firing: पंजाब के बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन में हुई फायरिंग की घटना को लेकर पंजाब पुलिस के ADG ने कहा कि पुलिस सेना के संपर्क में है। उन्होंने कहा, 'ये आतंकी घटना नहीं है। फायरिंग करने वाला कोई आतंकी नहीं था। इसकी जांच सेना कर रही है।' इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। अंदर सर्च आपरेशन जारी है।

फायरिंग फिलहाल रूक गई है। ये घटना आफिसर मेस के अंदर हुई है। इतनी सुबह हुई इस घटना से कई सवाल खड़े हो गए हैं। अभी हालत नियंत्रण में है। QRT की तैनाती वहां हो गई है।

सूत्रों का कहना है कि बठिंडा में फायरिंग की घटना एक आर्टिलरी यूनिट में हुई है। परिवार भी इलाके में रहते हैं। हालांकि एसएसपी ने कहा है कि ये आतंकी घटना नहीं है। 
अभी तक फायरिंग करने वाला पकड़ा नहीं गया है। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp