सागर राणा मर्डर केस मामले में दिल्ली पुलिस ने आज रोहिणी कोर्ट में 170 पेज की चार्जशीट दाखिल की। दिल्ली पुलिस की इस चार्जशीट में पहलवान सुशील कुमार को मुख्य आरोपी बनाया गया है। इस चार्जशीट में सुशील कुमार समेत 20 आरोपियों का नाम शामिल है। पुलिस ने चार्जशीट में बताया है कि इन 20 आरोपियों में से 15 को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य पांच आरोपी फरार हैं।
बच नहीं पाएगा सुशील पहलवान ! कई अहम सबूत है चार्जशीट में, 170 पेज की चार्जशीट, सुशील पहलवान को बनाया मुख्य आरोपी
The chargesheet accuses Sushil of being the kingpin of this conspiracy, and alleges that he called associates from Delhi and Haryana with firearms.
ADVERTISEMENT
03 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
सबसे अहम सबूत
ADVERTISEMENT
सुशील जब सागर की पिटाई कर रहा था, उससे संबंधित वीडियो
पुलिस ने चार्जशीट में सबूत के तौर पर घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज भी कोर्ट में पेश किया है। इसमें सुशील सागर को पीटते हुए दिखाई दे रहा है... ये आने वाले दिनों से सुशील के खिलाफ सबसे अहम सबूत होने जा रहा है..
चश्मदीदों के बयान
इस मामले में पुलिस ने कुछ ऐसे गवाहों के बयान रिकार्ड किेए है , जिनके सामने सुशील ने सागर की पिटाई की थी.. ये भी अहम सबूत है, क्योंकि वो ये तस्दीक करेंगे कि सागर की उनके सामने पिटाई हुई और पिटाई करने वाला सुशील पहलवान था.
जठेड़ी का रिश्तेदार अहम गवाह
सोनू महाल की गवाही भी इस मामले में अहम साबित होगी क्योंकि न केवल सुशील ने उसे पीटा था, बल्कि वो अब इस मामले में अहम गवाह भी है
फोरेंसिक एविडेंस
इसके पुलिस ने चार्ज शीट में फोरेंसिक रिपोर्ट और आरोपी के मोबाइल फोन के स्थान को भी शामिल किया हैं। पुलिस ने इस चार्जशीट में 150 से ज्यादा लोगों को नाम चश्मदीद गवाह के रूप में लिखा है।
सुशील का फरार रहना
अगर सुशील दोषी नहीं था तो वो क्यों पुलिस ने भागता फिर रहा था ऐसे में ये उसके खिलाफ गया है... देखना होगा कि अदालत का इस पर क्या नजरिया होगा.
बाद में दाखिल होगी supplementary chargesheet
पुलिस ने चार्जशीट के विवरण में छत्रसाल स्टेडियम के सुरक्षा गार्ड सहित 50 से अधिक गवाहों को सागर राणा मर्डर केस में नामित किया है। चार्जशीट 90 दिनों के अंदर अंदर दाखिल हुई है.. बाद में संपलिमेंटरी चार्जशीट दाखिल होगी... अन्य गवाहों में सागर धनखड़ के पड़ोसी भी शामिल हैं। पुलिस आरोपियों पर हत्या, अपहरण और आपराधिक साजिश का आरोप लगा रही है जबकि पांच अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी होनी बाकी है।
हत्या का मकसद
हत्या वर्चस्व की लड़ाई को लेकर हुई ... ये लड़ाई सुशील कुमार और सागर की बीच थी.. कभी सागर सुशील का खासमखास होता था लेकिन बाद में दूरियां बढ़ गई.. इसके अलावा जिस फ्लैट में सागर रह रहा था , उसको लेकर भी विवाद था..
क्या था फ्लैट को लेकर विवाद
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मॉडल टाउन स्थित जिस डी-10/6 फ्लैट के किराये को लेकर विवाद खड़ा हुआ था, वह सुशील पहलवान की पत्नी के नाम पर है। रघुबीर नाम के एक व्यक्ति ने कुछ साल पहले सागर को यह फ्लैट किराये पर दिलवाया था। उसमें सागर धनखड़ के अलावा तीन अन्य पहलवान सोनू, भक्तु व अमित रहते थे। चारों ने खाना बनाने के लिए एक घरेलू सहायक विकास नेपाली को रखा था। भक्तु व अमित को छत्रसाल स्टेडियम में भी छात्रावास मिला हुआ है।
सुशील कुमार की पत्नी के नाम है फ्लैट
इधर, कुछ महीने पहले सोनू ने कहीं दूसरी जगह फ्लैट ले लिया था, लेकिन अक्सर सागर के फ्लैट में उसका आना-जाना था। पहले इन पहलवानों को पता नहीं था कि फ्लैट सुशील की पत्नी सावी के नाम पर है। बाद में उन्हें इस बात की जानकारी मिली। अप्रैल में 40 हजार रुपये किराया नहीं देने पर रघुबीर ने सागर को फ्लैट खाली कर देने को कहा। इसपर सभी फ्लैट खाली कर दूसरे फ्लैट एम 2/1 चौथी मंजिल, मॉडल टाउन में आकर रहने लगे।
क्या था पूरा मामला, क्यों गुस्सा हुआ था सुशील
उधर, फ्लैट खाली करने के दौरान रघुबीर के किराया मांगने पर सागर और सोनू ने सुशील से बात करके उसे किराया दे देने की बात कही थी। रघुबीर से किराया न मिलने की जानकारी मिलते ही सुशील कुमार का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। विगत चार मई की रात एक बजे वह चार कारों से अपने साथियों के साथ सागर के फ्लैट के नीचे पहुंच गया। सुशील सफेद रंग की होंडा सिटी में था। सुशील के करीबी साथी अजय ने चौथी मंजिल पर जाकर सागर व अन्य से कहा कि सुशील नीचे कार में है और सभी को बुला रहा है। अजय के कहने पर चारों नीचे आ गए। सुशील से साथ बैठे व्यक्ति ने पिस्टल दिखाते हुए चारों को अलग-अलग कारों में बैठ जाने को कहा। कार सवार सभी के पास हाकी स्टिक, लोहे की रॉड, डंडे और हथियार थे।
4 मई की वो रात..
इसके बाद 4 मई की रात को ही चारों को अगवा कर वहां से छत्रसाल स्टेडियम ले जाया गया। यहां सुशील ने सागर के साथ गाली-गलौज की तो विवाद बढ़ गया। इसके बाद सुशील व उसके साथियों ने सागर को बुरी तरह पीटा। इसके चलते अस्पताल में उपचार के दौरान सागर की मौत हो गई। बाद में पुलिस ने सुशील को गिरफ्तार किया..
सुशील के मोबाइल लोकेशन
सुशील की मोबाइल लोकेशन भी इस मामले में अहम सबूत साबित होगा. इससे ये साफ हो पाएगा कि सुशील घटना के वक्त कहां था...
आने वाले दिनों में होगी आरोपों पर बहस
अब अदालत में आरोपियों के खिलाफ आरोपों पर बहस होगी.. इसके बाद अदालत तय करेगी कि किस आरोपी पर कौन से आरोप लगाए जाए...
ADVERTISEMENT