दिल्ली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक पड़ोसी ने अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर पहले तो 5 साल के बच्चे को फिरौती के लिए किडनैप किया और फिर बड़ी ही बेरहमी से बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं दोनों आरोपी मासूम की लाश के साथ4 दिन तक उसी कमरे में सोते रहे फिर डेडबॉडी को कंबल में लपेटकर ठिकाने लगा दिया.
मर्डर के 4 दिन बाद तक बच्चे की बॉडी के साथ सोते रहे आरोपी
The accused slept with the child's body for 4 days after the murder
ADVERTISEMENT
09 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)
ADVERTISEMENT
दरअसल, मंगोलपुरी T-ब्लॉक के रहने वाले हरपाल ई-रिक्शा चलाते हैं. इनका एक 5 साल का बच्चा है. जिसका नाम मोक्ष है. एक दिन मोक्ष घर से गायब हो गया. पिता ने उसकी बहुत तलाश की, दर बदर की ठोकरें खाई, लेकिन बेटे मोक्ष का पता नहीं चल पाया. जिसके बाद हरपाल 1 अक्टूबर को बेटे की गुमशुदगी की शिकायत राजमार्ग थाने में दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बच्चे की तलाश करने में जुट गई.
इसी बीच मंगोलपुरी चर्च के पास नाले के बाहर गुरुवार को एक बॉडी कंबल में लिपटी होने की कॉल आई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि कंबल में 5 साल के बच्चे का शव था. जो की दो-तीन दिन पुराना लग रहा था. बच्चे के शरीर पर चोट के निशान थे. जांच की गई तो पता चला कि ये वही बच्चा मोक्ष है, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 1 तारीख को उसके फादर हरपाल ने दर्ज कराई थी.
जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया, जिनमें दो लड़के कंबल में लपेट कर कुछ लाते हुए देखे गए इनमें से एक की पहचान बच्चे के पड़ोसी सुभाष के रूप में हो गई. पुलिस में सुभाष को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वारदात में शामिल नाबालिग को भी दबोच लिया. आरोपियों ने बताया कि पैसों के लिए उन लोगों ने बच्चे को अगवा किया था. 1 दिन बाद ही बच्चे ने शोर मचाया तो पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT