Rohini Court Blast : दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के अंदर बम लगाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए डीआरडीओ के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक (Senior scientist of DRDO) ने पुलिस हिरासत में शौचालय में हैंडवाश निगलकर कथित रूप से खुदकुशी की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक, भरत भूषण कटारिया का एम्स में इलाज चल रहा है और उनकी हालत पूरी तरह स्थिर है। वह रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के वरिष्ठ वैज्ञानिक हैं।
Rohini Court Blast केस में गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस हिरासत में की खुदकुशी की कोशिश
Rohini Court Blast UPDATE Rohini Court Blast केस में गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस हिरासत में की खुदकुशी की कोशिश DO READ MORE AND LATEST CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.
ADVERTISEMENT
20 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)
क्यों पीछे पड़े हुए थे वैज्ञानिक ?
ADVERTISEMENT
क्यों पड़ोसी की जान लेना चाहते थे ?
उनके पड़ोसी ने क्या क्या मामले दर्ज करा रखे है वैज्ञानिक पर ?
दोनों के बीच विवाद बहुत पुराना !
कहां से बम बनाने का आइडिया आया था वैज्ञानिक को ?
इस उम्र में शैतानी दिमाग होने के पीछे का राज !
कटारिया को अपने पड़ोसी की जान लेने की मंशा से 9 दिसंबर को यहां रोहिणी अदालत के अंदर एक टिफिन में देशी बम कथित रूप से लगाने को लेकर गिरफ्तार किया गया था। उनके पड़ोसी ने उनके विरूद्ध कई मामले दर्ज करा रखे थे और उस दिन वह अदालत परिसर में मौजूद था। आरोपी से शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सैल ने पूछताछ की थी और उसी दिन बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के अनुसार, तब से वह पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ गई थी।
हैंडवाश निगलने के बाद हो गए बेहोश
शनिवार रात को शौचालय में कटारिया ने कथित रूप से तरल हैंडवाश निगल लिया और बाद में बेहोश पाए गए। उन्हें उल्टियां आने लगीं और बाद में होश आने पर उन्होंने पेट दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया और फिर वहां से उन्हें एम्स भेज दिया गया। अधिकारी ने कहा, "जब पुलिसकर्मी अस्पताल में उनसे मिलने गए, तो उन्होंने उनसे कहा कि उन्होंने कुछ नहीं निगला है, लेकिन जब हमने डॉक्टरों से बात की तब उन्होंने बताया कि उन्होंने हैंडवाश निगल लिया था।" अधिकारी ने कहा, "उनका एम्स में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति पूरी तरह स्थिर है।''
पुलिस से कैसे बचना है ?
पूरी तैयारी की हुई थी वैज्ञानिक ने
अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पहले से ही यह तैयारी कर रखी थी कि यदि पकड़े गए तो पूछताछ से कैसे बचना है? उन्होंने कहा, "वह गुमराह कर रहे हैं और सवालों से बचने के लिए जांच दल को कहानियां सुना रहे हैं।''
ADVERTISEMENT